Mandi Bhav: मंडियों में शुरू हुई बासमती धान की आवक, पिछले साल से ज्यादा है रेट.. किसानों की बंपर कमाई

हरियाणा के करनाल जिले में पूसा बासमती 1509 धान की जल्दी आवक शुरू हो चुकी है. किसानों को इस बार पिछले साल के मुकाबले बेहतर दाम मिल रहे हैं, जिससे उन्हें राहत मिली है. अब तक 72,850 मीट्रिक टन फसल आ चुकी है और आवक तेजी से बढ़ रही है.

नोएडा | Published: 2 Sep, 2025 | 01:03 PM

कई राज्यों में किसान अभी धान की पछेती किस्म की रोपाई ही कर रहे हैं, लेकिन हरियाणा में फसल तैयार हो गई है. करनाल जिले की अनाज मंडियों में जल्दी बोई गई पूसा बासमती 1509 किस्म की आवक अब तेजी पकड़ने लगी है. किसानों के लिए ये खुशी की बात है, क्योंकि इस बार दाम पिछली बार के मुकाबले काफी बेहतर मिल रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के किसान अपनी फसल मंडियों में ला रहे थे, लेकिन अब स्थानीय किसान भी बड़ी संख्या में अपना धान मंडियों में लेकर पहुंचने लगे हैं.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक जिले की छह बड़ी मंडियों करनाल, इंद्री, घरौंडा, तरावड़ी, नीलोखेड़ी और जुंडला में करीब 72,850 मीट्रिक टन पूसा 1509 की आवक हो चुकी है. जबकि पिछले सीजन में पूरे जिले में इस किस्म की कुल आवक 1,38,269 मीट्रिक टन रही थी. इससे साफ है कि आने वाले हफ्तों में आवक और तेज होने वाली है.

50,105 मीट्रिक टन बासमती की आवक

अब तक करनाल अनाज मंडी में सबसे ज्यादा 50,105 मीट्रिक टन पूसा 1509 की आवक दर्ज की गई है. इसके बाद इंद्री में 12,210 मीट्रिक टन , घरौंडा में 6,655 मीट्रिक टन, तरावड़ी में 3,834 मीट्रिक टन, नीलोखेड़ी में 10 मीट्रिक टन और जुंडला में 37 मीट्रिक टन फसल आई है. व्यापारियों और आढ़तियों का कहना है कि अभी बारिश की वजह से फसल की आवक थोड़ी धीमी है, लेकिन जैसे-जैसे इलाके में कटाई बढ़ेगी, आवक और तेज हो जाएगी.

3,250 रुपये क्विंटल है बासमती का रेट

कई मंडियों से मिले आंकड़ों के अनुसार, अभी इस किस्म की खरीद 2,400 रुपये से 3,250 रुपये क्विंटल के बीच हो रही है, जबकि पिछले साल यह दाम 2,000 रुपये से 2,800 रुपये प्रति क्विंटल थे. यानी किसानों को इस बार बेहतर दाम मिल रहे हैं. करनाल मंडी के किसान चरण सिंह ने कहा कि उन्होंने 10 एकड़ में पूसा 1509 उगाई है. इस बार उनकी फसल 3,000 रुपये प्रति क्विंटल बिकी है, जबकि पिछले साल यही फसल 2,425 रुपये प्रति क्विंटल बिकी थी.

इसी तरह बल्दी गांव के किसान बलबीर सिंह ने अपनी ढाई एकड़ की फसल 2,925 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बेची, जबकि पिछले साल उन्हें 2,650 रुपये प्रति क्विंटल का दाम मिला था. उन्होंने कहा कि खर्चे बढ़ने के बावजूद, इस बार अच्छे दाम मिलने से किसानों को कुछ राहत मिली है.

हरियाणा में बासमती का रकबा

बता दें कि साल 2023-24 में भारत में बासमती धान की खेती लगभग 25 लाख हेक्टेयर में की गई और कुल उत्पादन करीब 1.5 करोड़ टन रहा. खास बात यह है कि तब पंजाब में 8.12 लाख हेक्टेयर, हरियाणा में 7.87 लाख हेक्टेयर और उत्तर प्रदेश में 4.61 लाख हेक्टेयर में बासमती धान बोया गया. पंजाब ने सबसे ज्यादा 38.4 लाख मीट्रिक टन (लाख टन) बासमती चावल पैदा किया. जबकि, हरियाणा दूसरे नंबर पर रहा, जहां 36.7 लाख मीट्रिक टन उत्पादन हुआ.