उत्तर प्रदेश में खरीफ सीजन की फसलों की खरीद को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भड़क गए. उन्होंने मंडियों को बंद करने का आरोप लगाया और कहा कि एक दाना भी मक्का का खरीदा गया हो तो सरकार बताए. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित मक्का खेतों के देखने के लिए भाजपा के लोग हेलीकॉप्टर से जाते हैं. अखिलेश ने खाद उपलब्धता, गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाए जाने को लेकर भी सवाल उठाए.
हेलीकॉप्टर से फसल नुकसान का जायजा लेने पर भड़के
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा कहीं भी किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पाई. अभी बारिश में फसल का जो नुकसान हुआ. किसान के लिए क्या योजना बनाई? मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से भेड़िए देखने जाते हैं. हेलीकॉप्टर में मक्का का खेत देखने जाते हैं. सरकार ने एक किलो भी मक्का खरीदी हो तो बताइए.
यूपी सरकार ने गन्ना का मूल्य नहीं बढ़ाया
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी करने और मंडियों को बंद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने गन्ने का मूल्य भी नहीं बढ़ाया है.
- PM Kisan Yojana के लाभार्थियों को एडवांस में मिलेंगे 2000 रुपये, जानिए किस्त जारी करने के लिए मंत्रालय ने क्या कहा
- हल्दी, करौंदा की खेती पर सरकार दे रही 10 हजार रुपये, स्प्रिंकलर लगवाने पर 90 फीसदी सब्सिडी पाएं किसान
- यमुना और हिंडन की बाढ़ में अभी भी डूबे दर्जनों गांव, गन्ना में बीमारी लग रही.. गेहूं बुवाई में देरी की चिंता
#WATCH लखनऊ (उत्तर प्रदेश): समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा कहीं भी किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पाई। अभी बारिश में फसल का जो नुकसान हुआ। किसान के लिए क्या योजना बनाई? मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से भेड़िए देखने जाते हैं। हेलीकॉप्टर में मक्का का खेत देखने जाते… pic.twitter.com/aD0MZgyLHt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2025
धान-गेहूं खरीद में घोटाले का आरोप
इससे पहले अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में गेहूं खरीद में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा थि उत्तर प्रदेश में धान और गेहूं खरीद प्रक्रिया में बड़े स्तर पर धांधली हो रही है. बिना फसल खरीदे ही बीजेपी से जुड़े लोग के खातों में करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. बीते मई महीने में भी मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार, बेईमानी और लूट अपने चरम पर है.
बुंदेलखंड में मूंगफली खरीद में कार्रवाई नहीं होने पर भड़के
अखिले यादव ने कहा तब भी आरोप लगाए थे कि फसलों की खरीद में बड़ा घोटाला हो रहा है. धान की खरीद में रिकॉर्ड स्तर पर कागजों पर भ्रष्टाचार हुआ है. विधानसभा से लेकर कई मंचों पर शिकायतें की गईं, लेकिन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने आरोप लगाया था कि बुंदेलखंड में मूंगफली खरीद में भी बड़ा घोटाला हुआ है. किसानों को मूंगफली का सही दाम नहीं मिला, जबकि बीजेपी कार्यकर्ता और बिचौलिए फायदा कमा रहे हैं.