Mandi Rate: इस साल किसानों ने बड़े स्तर पर गेहूं की बुवाई की है. 2 जनवरी तक देश में गेहूं की बुवाई 334.17 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गई. यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में करीब दो प्रतिशत अधिक है. हालांकि, इसके बावजूद मंडी में गेहूं का रेट रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले एक हफ्ते के अंदर गेहूं की कीमत में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे किसानों की अच्छी कमाई हो रही है. एक्सपर्ट का कहना है कि मार्केट में गेहूं की आवक कम हो रही है. इसके चलते कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. कई मंडियों में गेहूं का मौजूदा रेट न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से बहुत ज्यादा हो गया है. ऐसे में मंडी आने वाले किसानों के चेहरे पर खुशियां देखने को मिल रही है. हालांकि, व्यापारियों का कहना है कि अब नई फसल आने के बाद ही गेहूं के दाम में गिरावट आने की उम्मीद है.
राष्ट्रीय कृषि बाजार के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश की बात करें तो कासगंज जिले में 2 जनवरी को गेहूं की कीमत 2,510 से 2,540 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रही. इस दिन लगभग 152 क्विंटल गेहूं की आवक दर्ज की गई. वहीं, 1 जनवरी को जालौन जिले में गेहूं का भाव 2,550 से 2,575 रुपये प्रति क्विंटल रहा और मंडी में करीब 125 क्विंटल गेहूं पहुंचा. लेकिन 5 जनवरी आते-आते मंडी में गेहूं के रेट और बढ़ गए. 5 जनवरी को लखीमपुर जिले में गेहूं के भाव 2,690 से 2,695 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहे. यानी इस दिन गेहूं का मैक्सिमम रेट 2,695 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, जो गेहूं के मौजूदा एमएसपी 2425 रुपये क्विंटल से 270 रुपये ज्यादा है.
गेहूं अच्छा कारोबार कर रहा है
कृषि एक्सपर्ट का कहना है कि उत्तर प्रदेश में नए साल पर गेहूं अच्छा कारोबार कर रहा है. इससे किसानों को अच्छी कमाई हो रही है. खास बात यह है कि नए साल में गेहूं के रेट में केवल 3 दिन के अंदर ही 100 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. यानी 2 जनवरी को गेहूं का मिनिमम मंडी रेट 2,510 रुपये क्विंटल था, लेकिन 3 दिन बाद यूपी की मंडी में गेहूं का मिनिमम भाव बढ़कर 2,690 क्विंटल हो गया, जो 180 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को दिखाता है.
उत्तर प्रदेश में गेहूं के मंडी भाव (जनवरी 2026)
| जिला / मंडी | न्यूनतम भाव (₹/क्विंटल) | सामान्य भाव (₹) | अधिकतम भाव (₹) | आवक (क्विंटल) | कारोबार (क्विंटल) | तारीख |
|---|---|---|---|---|---|---|
| कोंच | 2,500 | 2,500 | 2,500 | 20 | 668 | 03-01-2026 |
| लखीमपुर | 2,690 | 2,692 | 2,695 | 305 | 503 | 05-01-2026 |
| लखीमपुर | 2,680 | 2,680 | 2,685 | 508 | 498 | 03-01-2026 |
| मुस्केरा | 2,550 | 2,550 | 2,550 | 330 | 330 | 02-01-2026 |
| बिंदकी | 2,650 | 2,660 | 2,666 | 250 | 250 | 05-01-2026 |
| पायागपुर | 2,500 | 2,500 | 2,500 | 250 | 250 | 05-01-2026 |
| कासगंज | 2,465 | 2,650 | 2,658 | 145 | 245 | 04-01-2026 |
| कासगंज | 2,580 | 2,590 | 2,598 | 88 | 215 | 01-01-2026 |
| बांगर्मऊ | 2,500 | 2,500 | 2,510 | 185 | 185 | 05-01-2026 |
| कासगंज | 2,510 | 2,510 | 2,540 | 152 | 152 | 02-01-2026 |
| जालौन | 2,550 | 2,575 | 2,575 | 125 | 125 | 01-01-2026 |
इसी तरह मध्य प्रदेश में भी गेहूं के दाम में नए साल पर एक हफ्ते के अंदर जबरदस्त अंतर देखने को मिला. पिपरिया मंडी में 2 जनवरी 2026 को गेहूं का मिनिमम भाव 2,420 रुपये क्विंटल और मैक्सिमम रेट 2,571 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. इस दिन मंडी में गेहूं की अच्छी आवक देखने को मिली, जिसमें लगभग 799 क्विंटल आवक और 971 क्विंटल का कारोबार दर्ज किया गया. लेकिन तीन दिन बाद 5 जनवरी को गुना मंडी में गेहूं के मिनिमम भाव 2,620 रुपये क्विंटल और मैक्सिमम रेट 3,125 रुपये प्रति क्विंटल रहे. इस दिन मंडी में 2,229 क्विंटल गेहूं की आवक हुई, जबकि कुल 2,331 क्विंटल का कारोबार दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है कि आवक बढ़ने बावजूद 3 दिन के अंदर ही गेहूं के रेट में करीब 705 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गई. खास बात यह है कि गेहूं का मैक्सिमम रेट एमएसपी से बहुत ज्यादा है. जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में गेहूं के दाम में और उछाल आ सकता है.
मध्य प्रदेश की अलग-अलग मंडियों में गेहूं के भाव और आवक (आंकड़े eNAM से लिए गए हैं)
- गुना मंडी (1 जनवरी 2026): गेहूं का न्यूनतम भाव 2,515 रुपये और अधिकतम भाव 3,190 रुपये प्रति क्विंटल रहा. इस दिन 1,490 क्विंटल की आवक और 1,705 क्विंटल का कारोबार हुआ.
- गुना मंडी (2 जनवरी 2026): गेहूं के भाव 2,565 से 2,860 रुपये प्रति क्विंटल रहे. मंडी में 2,033 क्विंटल आवक और 2,283 क्विंटल कारोबार दर्ज किया गया.
- गुना मंडी (3 जनवरी 2026): न्यूनतम भाव 2,565 रुपये और अधिकतम भाव 2,845 रुपये रहा. आवक 1,361 क्विंटल और कारोबार 1,426 क्विंटल रहा.
- गुना मंडी (5 जनवरी 2026): गेहूं के भाव 2,620 से 3,125 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए. इस दिन 2,229 क्विंटल की आवक और 2,331 क्विंटल का कारोबार हुआ.
- खंडवा मंडी (3 जनवरी 2026): गेहूं का भाव 2,550 से 2,744 रुपये प्रति क्विंटल रहा. मंडी में 1,199 क्विंटल आवक और 2,097 क्विंटल का कारोबार हुआ.
- विदिशा मंडी (1 जनवरी 2026): न्यूनतम भाव 2,423 रुपये और अधिकतम भाव 3,015 रुपये प्रति क्विंटल रहा. आवक और कारोबार दोनों 1,636 क्विंटल रहा.
- विदिशा मंडी (2 जनवरी 2026): गेहूं के भाव 2,415 से 3,110 रुपये प्रति क्विंटल रहे. इस दिन 1,492 क्विंटल आवक और कारोबार दर्ज हुआ.
- विदिशा मंडी (3 जनवरी 2026): न्यूनतम भाव 2,395 रुपये और अधिकतम भाव 3,000 रुपये रहा. आवक और कारोबार 1,365 क्विंटल रहा.
- विदिशा मंडी (5 जनवरी 2026): गेहूं का भाव 2,414 से 2,800 रुपये प्रति क्विंटल रहा. मंडी में 1,236 क्विंटल की आवक और कारोबार हुआ.
- हरदा मंडी (5 जनवरी 2026): गेहूं के भाव 2,596 से 2,661 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए. कारोबार 1,198 क्विंटल रहा.
- पिपरिया मंडी (2 जनवरी 2026): गेहूं का न्यूनतम भाव 2,420 रुपये और अधिकतम भाव 2,571 रुपये प्रति क्विंटल रहा. इस दिन 799 क्विंटल आवक और 971 क्विंटल का कारोबार हुआ.
आलू के रेट में गिरावट
इसी तरह आलू की बात करें तो इसके रेट में भी अंतर देखने को मिला है. हालांकि, यहां पर आलू के रेट में गिरावट दर्ज की गई है. हरियाणा की बाबैन मंडी में 3 जनवरी 2026 को आलू का भाव रिकॉर्ड किया गया. इस दिन न्यूनतम कीमत 600 रुपये, औसत कीमत 835 रुपये और अधिकतम कीमत 1,240 रुपये प्रति क्विंटल रही. इस दिन मंडी में कुल 24,299 क्विंटल आलू का कारोबार हुआ, जबकि आवक दर्ज नहीं की गई. जबकि अगले दिन यानी 4 जनवरी को बाबैन मंडी में आलू का न्यूनतम कीमत 550 रुपये, औसत कीमत 770 रुपये और अधिकतम कीमत 1,190 रुपये प्रति क्विंटल रही. इस दिन मंडी में कुल 22,850 क्विंटल आलू का कारोबार हुआ, जबकि आवक नहीं हुई. यानी 4 जवरी को आलू का अधिकतम रेट बढ़ने के बजाए 50 रुपये क्विंटल कम दर्ज किया गया. हालांकि, दोनों दिन मंडी में आलू की आवक नहीं हुई. ऐसे में जानकारों का कहना है कि प्रदेश के मार्केट में दूसरे राज्यों से भी आलू की सप्लाई शुरू हो गई है. इसके चलते स्थानीय मंडी में दाम बढ़ने के बजाए कम हो रहे हैं.
टमाटर का लेटेस्ट मंडी रेट
आंध्र प्रदेश की पुंगनूर मंडी में 2 जनवरी को टमाटर का न्यूनतम कीमत 2,000 रुपये, औसत कीमत 3,000 रुपये और अधिकतम कीमत 4,000 रुपये प्रति क्विंटल रही. इस दिन मंडी में 363 क्विंटल टमाटर की आवक और कारोबार हुआ. वहीं, 5 जनवरी को मदनपल्ले मंडी में टमाटर का न्यूनतम कीमत 2,300 रुपये, औसत कीमत 2,450 रुपये और अधिकतम कीमत 4,300 रुपये प्रति क्विंटल रही. इस दिन मंडी में 1,197 क्विंटल टमाटर की आवक हुई और 800 क्विंटल का कारोबार दर्ज किया गया. यानी आलू के उलट टमाटर के रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यहां पर 3 दिन बाद टमाटर के दाम में 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो करीब 7.5 फीसदी होता है.
इस वजह से बढ़ रही हैं कीमतें
आलू कारोबारी मदन लाला का कहना है कि आलू नकदी फसल है. अचानक मार्केट में इसकी आवक बढ़ने पर रेट में गिरावट आ जाती है. वहीं, उत्तर प्रदेश से भी प्रदेश की मंडियों में आलू की आवक शुरू हो गई है. यही वजह है कि कीमतों में गिरावट जारी है. जबकि, इसके ठीक उल्ट टमाटर और गेहूं के दाम बढ़ रहे हैं. दरअसल, गेहूं की अभी बुवाई ही हो रही है, नई फसल अप्रैल महीने के बाद ही मार्केट में आएगी. यानी 4 नहीने बाद. ऐसे में व्यापारी गेहूं की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. साथ ही इसकी डिमांड भी बढ़ रही है. इसके चलते इसके रेट में उछाल जारी है. वहीं, इस साल बारिश और बाढ़ से टमाटर की फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. ऐसे में डिमांड के मुकाबले सप्लाई कम होने की वजह से इसकी कीमतों में लगातार उछाल जारी है.