Tomato Price Hike: आंध्र प्रदेश में टमाटर एक बार फिर से महंगा हो गया है. खास कर एशिया की सबसे बड़ी मंडी मदनपल्ली कृषि मार्केट यार्ड में टमाटर के दाम अचानक बढ़ गए हैं. रविवार को ग्रेड-1 टमाटर 42 रुपये प्रति किलो और ग्रेड-2 टमाटर 32 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. इससे रिटेल मार्केट में टमाटर और महंगा हो गया है. खुदरा मार्केट में टमाटर 80 रुपये किलो बिक रहा है. हालांकि, व्यापारियों का कहना है कि अगले महीने से टमाटर के दाम में गिरावट आ सकती है. इससे आम जनता को महंगाई से राहत मिलेगी.
द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, टमाटर की कीमत में बढ़ोतरी का मुख्य वजह मंडी में आवक का तेजी से गिरना है. जहां रोजाना औसतन 800 टन टमाटर आते थे, अब सिर्फ 70 टन ही पहुंच रहे हैं. रायलसीमा के खुले बाजारों में सामान्य टमाटर 60 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं, जबकि अच्छी किस्में 80 रुपये से ऊपर पहुंच गई हैं. संक्रांति, धनुर्मास और अयप्पा दीक्षा के मौसम में मांग बढ़ने के साथ-साथ नवंबर की भारी बारिश और तापमान में उतार-चढ़ाव से फसल को नुकसान हुआ है. वाल्मीकिपुरम, निम्मनपल्ले, तंबल्लापल्ले, पुंगनूर जैसे इलाकों में पैदावार और कटाई में देरी के कारण मंडी तक कम टमाटर पहुंच रहे हैं.
मार्केट में टमाटर की मांग बढ़ गई है
टमाटर की कमी ऐसे समय हुई है जब घरों, होटलों और कैटरिंग यूनिट्स से मांग मौसम के कारण बढ़ गई है. तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे पड़ोसी राज्यों से थोक खरीदार भी मदनपल्ली से ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं, जिससे सप्लाई पर और दबाव बढ़ गया है. अनुभवी व्यापारी बाशा के अनुसार, मदनपल्ली मंडी में इतनी कम आवक बहुत ही कम देखने को मिलती है, जबकि सामान्य दिनों में यहां रोज सैकड़ों टन टमाटर आते हैं. किसान बेहतर दाम मिलने की उम्मीद तो कर रहे हैं, लेकिन अगर सर्दी लंबी चली या गर्मी जल्दी आ गई तो फसल को नुकसान होने की चिंता भी है. बाजार जानकारों का मानना है कि अगले कुछ हफ्तों तक दाम ऊंचे बने रह सकते हैं और नई फसल की आवक बढ़ने पर ही राहत मिलने की संभावना है.
आलू का ताजा मंडी रेट
अगर आलू की बात करें तो अमृतसर की अमृतसर मेवा मंडी (APMC) में 2 जनवरी 2026 आलू का रेट 200 रुपये प्रति क्विंटल रहा. यह ग्रेड-1 आलू के लिए तय मूल्य है. वहीं, बठिंडा एपीएमसी में 2 जनवरी को ग्रेड B आलू की कीमत 800 से 1,100 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रही. इस दिन औसत भाव 900 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. इसके अलावा भटिंडा की भुचो मंडी में 1 जनवरी को स्थानीय आलू की कीमत 1,200 रुपये प्रति क्विंटल रही. यह आलू का तय किया गया भाव सभी विक्रेताओं के लिए समान था.