धान पर 800 रुपये बोनस पा रहे किसान, 5 दिन में रिकॉर्ड 23 लाख क्विंटल खरीद.. 214 करोड़ रुपये ट्रांसफर

Paddy Purchase Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का सिलसिला जारी है. अब तक किसानों से रिकॉर्ड 23.66 लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है. वहीं, धान खरीदी के साथ ही किसानों को भुगतान भी शुरू कर दिया गया है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 21 Nov, 2025 | 06:25 PM

Chhattisgarh News: धान किसानों को 800 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिए जाने से किसान उत्साह से धान की बिक्री कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के किसानों को धान के लिए 3100 रुपये प्रति क्विंटल का भाव दे रही है. 15 नवंबर से राज्य में धान की सरकारी खरीद शुरू हुई है और 5 दिनों में ही मंडियों और खरीद केंद्रों के जरिए 25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली गई है. इतने कम समय में रिकॉर्ड धान आने की वजह किसानों को बोनस दिया जाना है. राज्य में धान खरीद अभियान 31 जनवरी तक चलेगा.

धान किसानों के लिए 214 करोड़ रुपये जारी

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का सिलसिला जारी है. अब तक किसानों से कुल 23.66 लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है. वहीं, धान खरीदी के साथ ही किसानों को भुगतान भी शुरू कर दिया गया है. इसके लिए मार्कफेड ने अपेक्स बैंक को 214.18 करोड़ रुपये जारी किए हैं. धान खरीदी की व्यवस्था पर निगरानी के लिए सभी केन्द्रों में अधिकारी तैनात किए गए हैं. ये अधिकारी दौरा कर धान खरीदी और केन्द्रों की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. वहीं, बाहर से अवैध रूप से धान की आवक रोकने के लिए चेकपोस्ट पर अधिकारी तैनात किए गए हैं.

पहले दिन एमएसपी पर 18 हजार क्विंटल धान खरीद हुई

छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान की सरकारी खरीद की शुरुआत की गई है और पहले दिन 18639 क्विंटल धान किसानों से खरीदा गया है. धान बिक्री के लिए किसान अपनी उपज लेकर खरीद केंद्रों और निर्धारित मंडियों में पहुंच रहे हैं. लेकिन, पहले दिन तय खरीद केंद्रों की तुलना में कुछ ही पर धान की खरीद की जा सकी. इसकी वजह से किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

बड़े धान खरीद केंद्रों पर माइक्रो एटीएम लगे

पहले दिन केवल 188 खरीद केंद्र ही सक्रिय किए जा सके हैं, जबकि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए राज्य में कुल 2739 धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. इन खरीद केंद्रों पर किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. वहीं, भुगतान की सुविधा सुगम बनाने हेतु माइक्रो एटीएम भी स्थापित किए गए हैं. ताकि, किसान को उपज बिक्री होने के साथ ही भुगतान किया जा सके.

धान पर 800 रुपये बोनस के साथ मिल रहा 3100 रुपये MSP

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि सरकार का ध्येय केवल धान खरीदना नहीं, बल्कि किसान के श्रम का सम्मान सुनिश्चित करना है और इसीलिए राज्य के धान किसानों को 800 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार का धान खरीद का टारगेट 160 लाख मीट्रिक टन है. किसानों को धान उपज के लिए एमएसपी 2300 रुपये और बोनस 800 रुपये मिलाकर कुल 3100 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया जा रहा है.

धान खरीद में डिजिटल तरीका अपना रही सरकार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार खेती-किसानी को बढ़ावा देने के लिए निष्ठा, संवेदनशीलता और सजगता के साथ कार्य कर रही है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि धान खरीदी को पूरी तरह व्यवस्थित, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संचालित किया जाएगा. किसानों की किसी भी प्रकार की असुविधा को रोकने के लिए सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. इस वर्ष धान खरीदी में तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है और टोकन ऐप, जीपीएस आधारित परिवहन, सतर्क ऐप और कमांड एंड-कंट्रोल सेंटर जैसी व्यवस्थाएं मजबूत की गई हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 21 Nov, 2025 | 06:24 PM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.