Latest Mandi Rate: तेलंगाना में नींबू के रेट में भारी गिरावट आ गई है. इससे किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. खासकर पुराने नलगोंडा जिले के नींबू किसान कुछ ज्यादा ही परेशान हैं. क्योंकि इस जिले में राज्य की लगभग 90 फीसदी नींबू की पैदावार होती है. कहा जा रहा है कि इस साल भारी बारिश के चलते किसान बड़ी मुश्किल का सामना कर रहे हैं. इस समय 500 से 700 पके (पीले) नींबू वाले एक बैग की कीमत सिर्फ 200 रुपये से 300 रुपये ही है. जबकि कच्चे (हरे) नींबू का दाम 100 से 200 रुपये तक ही है. पिछले साल इसी समय यही बैग 1,200 रुपये से 2,000 रुपये में बिक रहा था. बीते दो महीनों से दाम लगातार गिरते जा रहे हैं.
पुराने नलगोंडा जिले में करीब 35,000 एकड़ में नींबू की खेती होती है, जिसमें नकरेकल विधानसभा क्षेत्र सबसे बड़ा उत्पादक है. यहां नकरेकल, चिट्याल, नर्केटपल्ली, केतेपल्ली और शालिगौराराम मंडलों में नींबू की खेती होती है. किसान अपनी उपज नकरेकल के नींबू बाजार में लाते हैं, जिस पर एक बैग का 100 रुपये तक का ट्रांसपोर्ट खर्च आता है. लेकिन उन्हें बदले में मुश्किल से 200 रुपये 300 रुपये मिल पाते हैं, जिससे उन्हें भारी घाटा हो रहा है.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के नींबू बाजार के व्यापारी एम. राजू ने कहा कि इस साल देशभर में ज्यादा बारिश होने की वजह से कर्नाटक और ओडिशा जैसे राज्यों में नींबू भेजना मुश्किल हो गया है. दिल्ली भेजी गई खेप तीन दिन में पहुंचती है, लेकिन बारिश के कारण नींबू खराब हो जाते हैं और बिक्री लायक नहीं बचते. उन्होंने कहा कि किसानों को महंगे उत्पादन खर्च का भी सामना करना पड़ रहा है.
नींबू खेती में 2 लाख रुपये का आता है खर्च
किसान टी. नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि 100 नींबू के पेड़ों की खेती पर करीब 2 लाख रुपये का खर्च आता है, वो भी मजदूरी को छोड़कर. पत्तों पर लगने वाले कीट जैसे लीफ माइनर, स्कैब और माइट से बचाव के लिए महंगे कीटनाशकों का इस्तेमाल जरूरी है, जिनकी कीमत 3,000 रुपये प्रति लीटर तक जाती है. मॉनसून के दौरान किसान बाजार में नींबू केवल 5 से 6 नींबू 10 रुपये में बेचने को मजबूर हैं.
सेहत के लिए बहुत फायदेमंद नींबू
बता दें कि नींबू खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें भरपूर विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर की इम्युनिटी बढ़ाते हैं, पाचन सुधारते हैं और स्किन को हेल्दी रखते हैं. रोज सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने से पाचन तंत्र साफ रहता है और गैस या एसिडिटी जैसी दिक्कतों में राहत मिलती है. साथ ही यह शरीर को डिटॉक्स करने, वजन कम करने और हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने में भी मदद करता है नींबू आयरन के अवशोषण को भी बढ़ाता है और किडनी स्टोन बनने के खतरे को कम कर सकता है.