Mandi Bhav: होलसेल मार्केट में टमाटर हुआ महंगा, 5 दिन में 38 फीसदी बढ़ी कीमत

नासिक और पिंपलगांव मंडियों में टमाटर के थोक दाम 5 दिनों में 38 फीसदी बढ़कर 25 प्रति किलो हो गए हैं. लगातार बारिश से फसल को नुकसान और नई बुआई में देरी से आपूर्ति घटी. अच्छी क्वालिटी का टमाटर 750 रुपये प्रति क्रेट बिक रहा है.

नोएडा | Updated On: 26 Jul, 2025 | 02:00 PM

Tomato Price Hike: टमाटर की कीमत कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है. महाराष्ट्र से लेकर तमिलनाडु तक की मंडियों में टमाटर का होलसेल रेट में बंपर बढ़ोतरी हुई है. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. खास कर महाराष्ट्र की नासिक और पिंपलगांव की एपीएमसी मंडियों में टमाटर कुछ ज्यादा ही महंगा बिक रहा है. इन दोनों मंडियों में पिछले 5 दिनों में टमाटर के थोक दाम 38 फीसदी तक बढ़ गए हैं. बीते शनिवार को जहां कीमत 18 प्रति किलो थी, वहीं बुधवार को यह बढ़कर 25 प्रति किलो हो गई. ऐसे में इसका असर नासिक शहर के रिटेल बाजारों में भी दिख रहा है.

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नासिक की मंडियो में टमाटर की कीमतें एक हफ्ते पहले 25 रुपये प्रति किलो थीं, जो अब 40 प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. वहीं, टमाटर की आवक घटकर 2,000 क्विंटल प्रतिदिन से सिर्फ 1,400 क्विंटल रह गई है. एपीएमसी अधिकारियों ने कहा कि 6 मई से लेकर जुलाई मध्य तक हुई लगातार बारिश से जिले में टमाटर की फसल को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही, नई टमाटर की बुआई में देरी के कारण भी बाजार में टमाटर की आपूर्ति कम हो गई है, जिससे दाम तेजी से बढ़े हैं.

750 रुपये प्रति क्रेट हुआ टमाटर का रेट

एपीएमसी में टमाटर सेक्शन के प्रभारी राजेंद्र खरे ने कहा कि पिछले हफ्ते हुई बारिश के कारण मंडी में टमाटर की आवक कम हो गई है. बारिश से फसल को नुकसान हुआ है और जिले में नई फसल की बुआई भी टल गई है. इसी वजह से थोक बाजार में टमाटर के दाम बढ़े हैं. अच्छी क्वालिटी के टमाटर 750 रुपये प्रति क्रेट (20 किलो प्रति क्रेट) के हिसाब से बिक रहे हैं, जबकि खराब क्वालिटी के टमाटर सिर्फ 100 रुपये प्रति क्रेट तक बिके.

21,000 हेक्टेयर में होती है टमाटर की खेती

इस समय नासिक एपीएमसी में जो टमाटर आ रहे हैं, वे जिले के सिन्नर और कलवन तालुकों से आ रहे हैं. हालांकि, जिले में खरीफ सीजन की टमाटर की नई बुआई शुरू हो चुकी है और यह काम जुलाई के आखिरी हफ्ते तक रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. खरीफ टमाटर की खेती इस बार लगभग 21,000 हेक्टेयर में की जा रही है और प्रति हेक्टेयर औसतन 35 टन उपज मिलने का अनुमान है.

तमिलनाडु में भी महंगा हुआ टमाटर

वहीं, तमिलनाडु में कोयंबेडु और पल्लाकोडे मंडी में जिस टमाटर का होलसेल रेट 10 से 20 रुपये प्रति किलो था, अब बढ़कर 40 से 45 प्रति किलो हो गया है. कीमतों में इस तेजी की वजह भारी बारिश के कारण टमाटर की आपूर्ति में भारी गिरावट बताई जा रही है. जबकि, व्यापारियों का कहना है कि आवक करीब 30 फीसदी कम हो गई है, जिससे मांग और आपूर्ति में असंतुलन पैदा हुआ है.

Published: 26 Jul, 2025 | 01:58 PM