मॉनसून आते ही टमाटर महंगा, 77 रुपये किलो हुई कीमत..24 घंटे में इतने फीसदी बढ़ा रेट

खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के प्राइस मॉनिटरिंग डिविजन के अनुसार, शनिवार को मिरोजर में सबसे महंगा टमाटर बिका. यहां पर एक किलो टमाटर खरीदने के लिए लोगों को 77.56 रुपये खर्च करने पड़े.

नोएडा | Updated On: 25 May, 2025 | 01:33 PM

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की शनिवार को ही केरल में दस्तक हो गई. अब अगले कुछ दिनों के अंदर धीरे-धीरे यह पूरे देश को कवर करेगा. इसके साथ ही बारिश और बाढ़ का दौर शुरू हो जाएगा. इसका सबसे ज्यादा असर सब्जियों पर देखने को मिलेगा. खासकर टमाटर की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, 24 मई को पूरे देश में टमाटर का औसत कीमत 24.38 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई. जबकि अधिकतम कीमत 100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. ऐसे में जानकारों का कहना है कि मॉनसूनी बारिश का दौर शुरू होने पर पूरे देश में टमाटर की कीमतों की बढ़ोतरी होगी.

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के प्राइस मॉनिटरिंग डिविजन के अनुसार, शनिवार को मिरोजर में सबसे महंगा टमाटर बिका. यहां पर एक किलो टमाटर खरीदने के लिए लोगों को 77.56 रुपये खर्च करने पड़े. हालांकि, एक दिन पहले शुक्रवार को मिजोरम में टमाटर 73.82 रुपये किलो बिक रहा था. यानी 24 घंटे के अंदर ही इसकी कीमत में 5.07 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है. कीमत में इस बढ़ोतरी से आम जनता परेशान हो गई है. उसकी जेब पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में किचन का बजट बिगड़ रहा है.

किस राज्य में कितनी कीमत

वहीं, मिजोरम के बाद अंडमान और निकोबार में टमाटर की कीमत ज्यादा रही. यहां पर 24 मई को टमाटर का रेट 70 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया. यानी यहां पर टमाटर की कीमत में 24 घंटे के अंदर कोई बदलाव नहीं आया, क्योंकि 23 मई को भी टमाटर का भाव 70 रुपये किलो ही था. इसी तरह लद्दाख में 24 मई को टमाटर 62.5 रुपये किलो बिका, जबकि शुक्रवार को भी यहां पर टमाटर का रेट 62.5 रुपये किलो ही था. यानी लद्दाख में भी टमाटर की रेट में कोई बदलाव नहीं आया है.

टमाटर की सेल्फ लाइफ बहुत कम

दरअसल, टमाटर की सेल्फ लाइफ बहुत कम होती है. इसे आलू और प्याज की तरह ज्यादा समय तक स्टोर नहीं किया जा सकता है. इसलिए मॉनसून आने पर इसकी फसल बर्बाद हो जाती है. ऐसे में उत्पादन में गिरावट आने से अचनाक इसकी कीमतों में बहुत अधिक बढ़ोतरी हो जाती है.

Published: 25 May, 2025 | 01:06 PM