घाटे से उबरेंगे किसान! शुरू हुई प्याज की सरकारी खरीद, 1200 रुपये क्विंटल मिल रहा रेट

प्याज किसानों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. आंध्र प्रदेश में प्याज की सरकारी खरीद शुरू हो गई है. 3 दिनों के अंदर कुल 4817 क्विंटल प्याज की खरीदी की गई है. इससे किसान खुश हैं.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 3 Sep, 2025 | 02:07 PM

Onion procurement: आंध्र प्रदेश सरकार ने किसानों को घाटे से उबारने के लिए 1200 रुपये क्विंटल की दर से प्याज की खरीद शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने पिछले तीन दिनों में कुरनूल मंडी यार्ड में किसानों से कुल 4,817 क्विंटल प्याज की खरीदी की है. वहीं, प्याज की सरकारी खरीद शुरू होने से किसान भी उत्साहित हैं. वे भारी मात्रा में अपनी उपज को लेकर मंडी पहुंच रहे हैं. किसानों को उम्मीद है कि सरकारी खरीद से पहले के घाटे से उबरने में मदद मिलेगी. क्योंकि बीते दिनों प्याज का रेट गिरकर 300 रुपये क्विंटल तक आ गया था. ऐसे में किसानों को बहुत अधिक आर्थिक नुकसान हो रहा था.

द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि विपणन विभाग की आयुक्त विजय सुनीता ने कहा कि मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के निर्देश पर प्याज की सरकारी खरीद हो रही है. 3 दिन में कुल 4817 क्विंटल प्याज खरीदा गया है. उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को 212 क्विंटल, 1 सितंबर को 1,525 क्विंटल और 2 सितंबर को 3,080 क्विंटल प्याज की खरीद की गई. आयुक्त विजय सुनीता ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को व्यापारियों के जरिए सिर्फ 233 क्विंटल प्याज की ही खरीद हुई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेतों में अब भी पड़ी लगभग 3,400 टन प्याज की खरीद जल्द करवाई जाए.

अधिकारी की किसानों से खास अपील

उन्होंने कहा कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी किसान को नुकसान न हो. हम किसानों से अपील करते हैं कि घबराकर फसल को समय से पहले न निकालें. प्याज को पूरी तरह तैयार होने दें, फिर ही उसकी खुदाई करें. इस बीच, सड़क एवं भवन निर्माण मंत्री बीसी जनार्धन रेड्डी ने कुरनूल जिले के प्याज किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि, सरकारी प्याज खरीद शुरू होने से किसानों ने राहत की सांस ली है.

कीमत में गिरावट से किसान नाराज

दरअसल, पिछले हफ्ते तक कीमत में गिरावट आने से प्याज किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. खास कर कुरनूल जिले में कीमतों में भारी गिरावट आई थी. यहां के स्थानीय बाजारों में प्याज की कीमतें 200-400 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर गई थीं. ऐसे में नाराज किसानों ने कुरनूल कृषि बाजार में विरोध प्रदर्शन किया और कम से कम 2,000 रुपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग की थी.

क्या कहते हैं किसान नेता

तब वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के कुरनूल जिले के अध्यक्ष एसवी मोहन रेड्डी, राज्य किसान शाखा के उपाध्यक्ष वंगाला भारत कुमार रेड्डी और राज्य सचिव तेरनेकल्लू सुरेंद्र रेड्डी ने प्याज किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया था. मोहन रेड्डी ने कहा था कि पिछले वर्षों में कीमतें 3,000-5,000 रुपये प्रति क्विंटल के बीच थीं. लेकिन मौजूदा वक्त में कीमतें 200-600 रुपये प्रति क्विंटल हैं. इससे किसानों को नुकसान हो रहा है.

 

 

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 3 Sep, 2025 | 02:04 PM

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?