Today Weather: देश के कई राज्यों में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है. नवरात्रि के बाद जब लोग त्योहारों की रौनक का आनंद ले रहे हैं, तभी आसमान में बादल और बारिश का नया दौर दस्तक दे रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 3 अक्टूबर 2025 को पूर्वी भारत से लेकर उत्तर भारत और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. यूपी, बिहार और उत्तराखंड में तो येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बंगाल, ओडिशा और झारखंड के लोगों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.
दिल्ली में बादलों की मौजूदगी, लेकिन बारिश की उम्मीद कम
राजधानी दिल्ली में 3 अक्टूबर को आसमान बादलों से ढका रहेगा. दिन भर उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि, बारिश की संभावना बेहद कम है. गौरतलब है कि 30 सितंबर को हुई बरसात ने त्योहार की खुशियों में खलल डाल दिया था.
यूपी में बिगड़ सकता है मौसम, कई जिलों में अलर्ट
उत्तर प्रदेश के अयोध्या, बहराइच, खीरी, आजमगढ़, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बांदा, मिर्जापुर जैसे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि अचानक मौसम बिगड़ सकता है और भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. ग्रामीण इलाकों और खेतों में काम करने वालों को खासतौर पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
बिहार में वज्रपात और बिजली गिरने का खतरा
बिहार में 3 से 7 अक्टूबर तक बारिश का जोरदार दौर रहने की संभावना है. खासतौर पर पूर्वी और उत्तरी जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात का खतरा मंडरा रहा है. लोगों को खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की चेतावनी दी गई है. पिछले कुछ वर्षों में बिजली गिरने से राज्य में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है, इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में 3 अक्टूबर को मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई गई है. देहरादून, नैनीताल, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चंपावत जैसे जिलों में येलो अलर्ट है. तेज बारिश के कारण भूस्खलन और सड़कों पर अवरोध की स्थिति भी बन सकती है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.
राजस्थान में हल्की बारिश का अनुमान
राजस्थान में झुंझुनू, सीकर, जयपुर, टोंक, जोधपुर और अजमेर जैसे जिलों में येलो अलर्ट है. यहां पर कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन तेज बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है.
बंगाल में मूसलाधार बारिश की आशंका
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. 3 अक्टूबर को कई जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. बीते हफ्ते की बरसात ने कोलकाता और आसपास के शहरों को पानी-पानी कर दिया था, जिससे यातायात और आम जनजीवन प्रभावित हुआ था.
ओडिशा और झारखंड के लिए खतरे की घंटी
ओडिशा में झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, संबलपुर और केंदुझार जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं झारखंड में भी कई जिलों में तेज बारिश और हवाओं के कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है क्योंकि समुद्र में लहरें ऊंची हो सकती हैं.