Bihar Sugarcane Scheme: गन्ना किसानों की बल्ले-बल्ले, बिहार सरकार देगी बीज पर 50 फीसदी सब्सिडी
बिहार सरकार ने गन्ना की खेती को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब किसानों को गन्ना बीज पर 50 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा. इस कदम से खेती की लागत कम होगी और किसान अधिक क्षेत्र में गन्ना की खेती कर सकेंगे. इसका फायदा किसानों के साथ चीनी उद्योग को भी मिलेगा.
Bihar Sugarcane Scheme: बिहार में गन्ना की खेती करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब गन्ना बोना किसानों के लिए पहले से आसान और सस्ता होने जा रहा है. राज्य सरकार ने गन्ना उत्पादन बढ़ाने और किसानों की लागत घटाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत गन्ना बीज पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. इस फैसले से न सिर्फ किसानों की जेब को राहत मिलेगी, बल्कि राज्य में गन्ना की खेती को भी नई रफ्तार मिलेगी. बिहार सरकार का साफ कहना है कि जब खेती पर खर्च कम होगा, तो किसान ज्यादा उत्साह से गन्ना उगाएंगे. इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और चीनी मिलों को भी भरपूर गन्ना मिल सकेगा.
किसानों को कैसे मिलेगा अनुदान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये अनुदान पांच एकड़ तक गन्ना की खेती करने वाले किसानों को दिया जाएगा. यानी छोटे और मध्यम किसान भी इस योजना का पूरा लाभ उठा सकेंगे. गन्ना बीज पर 50 फीसदी की मदद मिलने से किसानों को शुरुआती खर्च में बड़ी राहत मिलेगी. बीज, तैयारी और रोपाई पर होने वाला खर्च कम होगा, जिससे किसान खेती में ज्यादा निवेश कर पाएंगे.
नई चीनी मिलों से बढ़ेगी मांग
बिहार सरकार राज्य में 25 नई चीनी मिलें लगाने की योजना पर काम कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए गन्ना उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. सरकार चाहती है कि आने वाले समय में चीनी मिलों को गन्ना की कमी न हो. इसके लिए जरूरी है कि किसान ज्यादा क्षेत्र में गन्ना की खेती करें. बीज पर अनुदान देकर सरकार किसानों को खेती बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.
खेती की लागत घटेगी, मुनाफा बढ़ेगा
गन्ना की खेती में सबसे बड़ा खर्च बीज और शुरुआती तैयारी पर होता है. अब जब बीज पर आधा खर्च सरकार उठाएगी, तो किसानों की कुल लागत काफी घट जाएगी. कम लागत में खेती होने से किसानों को मुनाफा ज्यादा मिलेगा. इसके साथ ही, बेहतर बीज इस्तेमाल करने से पैदावार और गुणवत्ता दोनों में सुधार होगा. इससे किसानों को बाजार में बेहतर दाम मिलने की उम्मीद है.
गन्ना खेती और उद्योग दोनों को फायदा
यह योजना सिर्फ किसानों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे चीनी उद्योग के लिए फायदेमंद मानी जा रही है. ज्यादा गन्ना पैदा होगा, तो चीनी मिलें भी पूरी क्षमता से चल सकेंगी. इससे ग्रामीण इलाकों में रोजगार के मौके बढ़ेंगे. सरकार का मानना है कि गन्ना खेती को मजबूत करने से गांव की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. आने वाले समय में बिहार गन्ना उत्पादन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना सकता है. गन्ना बीज पर 50 फीसदी अनुदान का फैसला किसानों के लिए राहत लेकर आया है. इससे खेती सस्ती होगी, उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आमदनी में सुधार होगा. बिहार में गन्ना और चीनी उद्योग को मजबूत करने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है.