Rose Flowering Tips: बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपने घरों में तरह-तरह के सुंदर, आकर्षक और खुशबूदार फूलों के पौधों को लगाते हैं. फूलों का राजा कहा जाने वाला गुलाब का पौधा भी इन्हीं में से एक है. इसकी खूबसूरती और खुशबू हर बगीचे की शान बढ़ाती है. लेकिन की बार ऐसा होता है कि पौधा हरा-भरा तो दिखता है लेकिन उसपर मनचाहे फूल नहीं आते या कलियां जल्दी मुरझा जाती हैं. इस स्थिति में अगर समय रहते पौधों को सही पोषण और देखभाल मिले तो वे खूब सारे फूल देते हैं. गुलाब के पौधों से भरपूर फूल लेने के लिए आप घर पर ही आसानी से एक घोल तैयार कर सकते हैं जिसके इस्तेमाल से फूलों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. खास बात ये है कि इस घोल को बनाने में आपका ज्यादा खर्च भी नहीं होगा.
घोल बनाने का सामान और विधि
गुलाब के पौधों पर फूलों की ग्रोथ तेज करने के लिए घरेलू और जैविक तरीके से तैयार किया गया घोल इस्तेमाल किया जा सकता है. इस घोल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे बनाना आसान भी है और ज्यादा खर्चा भी नहीं है. इस घोल को तैयार करने के लिए सबसे पहले 200 ग्राम गुड़ या फिर शीरा ले. इसके बाद करीब 1 किलोग्राम गाय का गोबर लें. 500 ग्राम नीम की खली या पत्तियां लें. सारा सामान लेने के बाद एक ड्रम या बाल्टी में 10 लीटर पानी डालकर सारी सामग्री मिला दें. इसके बाद 7 से 8 दिन के लिए ड्रम को ढककर रख दें. बीच -बीच में घोल को चालते रहें और जब घोल तैयार हो जाए तो इसे छानकर गुलाब के पौधों की जड़ों में डालें.
कैसे काम करता है ये घोल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुलाब के पौधे में डाा जाने वाला ये जैविक घोल कई गुणों से भरपूर है. बत दें कि, इसमें इस्तेमाल किए गए गुड़ या शीरे में प्राकृतिक शुगर होती है, जो पौधों के लिए ऊर्जा का काम करती है. गाय का गोबर पौधों को नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश देता है और नीम की खली (Mustard Cake)या पत्तियां पौधों को कीटों और रोगों के संक्रमण से बचाती है, ताकि पौधा तेजी से बढ़ सके और फूलों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सके.
पौधे को कैसे होगा फायदा
गुलाब के पौधे की जड़ों के पास ये जैविक घोल डालने से पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं और जड़ों का विकास तेजी से होता है, साथ ही पौधे को मजबूती मिलती है. इस घोल की मदद से गुलाब के पौधे में फूलों की संख्या बढ़ जाती है और फूल बड़े, चमकदार और लंबे समय तक टिकने वाले होते हैं.