Tractor News: खेती की अच्छी शुरुआत मजबूत जुताई से होती है और जुताई के लिए प्लाऊ सबसे अहम कृषि यंत्र माना जाता है. आज भी देश के ज्यादातर किसान खेत तैयार करने के लिए हल या प्लाऊ पर भरोसा करते हैं. लेकिन जब बात प्लाऊ चलाने की आती है, तो किसानों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि इसके लिए कितने हॉर्सपावर (HP) का ट्रैक्टर सही रहेगा. गलत एचपी का ट्रैक्टर लेने से या तो ईंधन ज्यादा खर्च होता है या फिर काम सही ढंग से नहीं हो पाता. इसलिए सही जानकारी के साथ फैसला लेना बेहद जरूरी है.
प्लाऊ क्या है और खेती में क्यों जरूरी
प्लाऊ एक ऐसा कृषि उपकरण है, जिससे खेत की ऊपरी और निचली मिट्टी को पलट दिया जाता है. इससे जमीन नरम होती है और फसल की जड़ों को फैलने के लिए बेहतर माहौल मिलता है. प्लाऊ चलाने से मिट्टी में हवा का संचार बढ़ता है, नमी बनी रहती है और पुराने खरपतवार मिट्टी में दब जाते हैं. यही वजह है कि बुवाई से पहले प्लाऊ से जुताई करना बहुत फायदेमंद माना जाता है.
मिट्टी के हिसाब से बदलता है ट्रैक्टर का एचपी
प्लाऊ के लिए कितने HP का ट्रैक्टर चाहिए, यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी मिट्टी कैसी है और खेत का आकार कितना बड़ा है. हल्की और दोमट मिट्टी में जुताई करना आसान होता है, जबकि काली, भारी और पथरीली मिट्टी में ज्यादा ताकत की जरूरत पड़ती है. इसी कारण हर किसान के लिए एक ही एचपी का ट्रैक्टर सही नहीं माना जा सकता.
मोल्डबोर्ड प्लाऊ के लिए कितना HP सही
मोल्डबोर्ड प्लाऊ, जिसे आम भाषा में एमबी हल कहा जाता है, सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला प्लाऊ है. हल्की मिट्टी में एक बॉटम वाला एमबी प्लाऊ 20 से 30 HP के ट्रैक्टर से आराम से चल जाता है. दो बॉटम वाले प्लाऊ के लिए आमतौर पर 35 से 45 HP का ट्रैक्टर बेहतर रहता है. अगर मिट्टी भारी या काली है और तीन या चार बॉटम का प्लाऊ इस्तेमाल करना है, तो 50 से 75 HP तक का ट्रैक्टर लेना ज्यादा सही माना जाता है.
डिस्क प्लाऊ में ज्यादा ताकत की जरूरत
डिस्क प्लाऊ का इस्तेमाल खासतौर पर कड़ी, पथरीली और काली मिट्टी में किया जाता है. एक या दो डिस्क वाला प्लाऊ हल्की और सामान्य मिट्टी में 30 से 45 HP के ट्रैक्टर से चल सकता है. लेकिन तीन या चार डिस्क वाले डिस्क प्लाऊ के लिए 50 से 80 HP तक का ट्रैक्टर जरूरी हो जाता है, ताकि जुताई गहराई तक और बिना रुकावट हो सके.
रिवर्सिबल प्लाऊ के लिए सही विकल्प
रिवर्सिबल प्लाऊ आधुनिक खेती में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि इससे समय और ईंधन दोनों की बचत होती है. एक बॉटम रिवर्सिबल प्लाऊ के लिए करीब 40 HP का ट्रैक्टर काफी होता है. वहीं दो या तीन बॉटम वाले रिवर्सिबल प्लाऊ के लिए 55 से 70 HP तक का ट्रैक्टर बेहतर प्रदर्शन देता है. बड़े खेतों और बहुत सख्त मिट्टी के लिए इससे ज्यादा HP की भी जरूरत पड़ सकती है.
सामान्य खेती के लिए कौन-सा HP सबसे बेहतर
अगर किसान केवल प्लाऊ ही नहीं, बल्कि कल्टीवेटर, रोटावेटर, सीड ड्रिल और ट्रॉली जैसे दूसरे औजार भी चलाना चाहता है, तो 40 से 60 HP का ट्रैक्टर सबसे संतुलित विकल्प माना जाता है. इस रेंज के ट्रैक्टर ईंधन की बचत करते हैं, रखरखाव आसान होता है और लगभग हर तरह के प्लाऊ को सपोर्ट कर लेते हैं.
सही चुनाव से बचेगा खर्च
कुल मिलाकर, प्लाऊ के लिए ट्रैक्टर चुनते समय मिट्टी का प्रकार, खेत का आकार और इस्तेमाल होने वाले प्लाऊ का मॉडल जरूर ध्यान में रखें. सही एचपी का ट्रैक्टर न सिर्फ जुताई को आसान बनाता है, बल्कि समय, डीजल और मेहनत- तीनों की बचत करता है. समझदारी से किया गया चुनाव आपकी खेती को ज्यादा लाभदायक बना सकता है.