दुनिया के 7 सबसे महंगे गुलाब, कीमत और खूबसूरती दोनों में बेमिसाल

आमतौर पर लाल, गुलाबी, पीले और सफेद गुलाब आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन कुछ गुलाब इतने अनोखे और दुर्लभ होते हैं कि उनकी कीमत लाखों-करोड़ों में होती है.

Kisan India
Noida | Published: 16 Mar, 2025 | 06:09 PM

गुलाब को प्यार और खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है. यह फूल अपनी मोहक खुशबू और रंगों के कारण दुनियाभर में पसंद किया जाता है. आमतौर पर लाल, गुलाबी, पीले और सफेद गुलाब आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन कुछ गुलाब इतने अनोखे और दुर्लभ होते हैं कि उनकी कीमत लाखों-करोड़ों में होती है. ये गुलाब अपनी खास ब्रीडिंग, रंगों और ऐतिहासिक महत्व के कारण बहुत महंगे होते हैं. आइए जानते हैं दुनिया के कुछ सबसे महंगे और खास गुलाबों के बारे में.

1. जूलियट रोज (Juliet Rose)

यह गुलाब दुनिया का सबसे महंगा गुलाब है. मशहूर गुलाब उत्पादक डेविड ऑस्टिन ने इसे विकसित करने में 15 साल लगाए थे. हल्के पीच रंग के इस गुलाब की खूबसूरती देखते ही बनती है. 2006 के चेल्सी फ्लावर शो में इसे $15.8 मिलियन (करीब 138 करोड़ रुपये) में बेचा गया था. इसकी कोमल पंखुड़ियां और मनमोहक खुशबू इसे बेहद खास बनाती हैं.

2. ब्लैक बाकारा (Black Baccara)

ब्लैक बाकारा गुलाब अपने गहरे लाल रंग के लिए मशहूर है, जो देखने में लगभग काले रंग का लगता है. इसकी रहस्यमयी और आकर्षक सुंदरता इसे खास बनाती है. यह गुलाब खासतौर पर शादी, हाई-एंड डेकोरेशन और खास आयोजनों के लिए पसंद किया जाता है. इसकी कीमत $70 तक हो सकती है.

3. जूलिया चाइल्ड रोज (Julia Child Rose)

इस पीले गुलाब का नाम मशहूर शेफ जूलिया चाइल्ड के नाम पर रखा गया है. इसका रंग बेहद खूबसूरत होता है और इसकी मीठी खुशबू इसे और खास बनाती है. यह गुलाब बार-बार खिलने की क्षमता और कॉम्पैक्ट ग्रोथ के कारण बागवानी प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसकी कीमत $55 से $70 के बीच होती है.

4. ईडन रोज (Eden Rose)

ईडन रोज, जिसे “पियरे डी रोंसार्ड” के नाम से भी जाना जाता है, गुलाबी और सफेद रंग का एक शानदार गुलाब है. इसकी बड़ी, खुशबूदार पंखुड़ियां इसे बगीचों और डेकोरेटिव अरेंजमेंट्स के लिए परफेक्ट बनाती हैं. यह दुनिया के सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले महंगे गुलाबों में से एक है. इसकी कीमत $63 से $83 के बीच होती है.

5. स्वीट जूलियट (Sweet Juliet)

इसकी हल्की गुलाबी रंगत और मीठी-फ्रूटी खुशबू इसे बेहद खास बनाती है. यह गुलाब सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर भी काफी चर्चित है. इसकी कीमत $24.86 होती है.

6. सिंड्रेला (Cinderella)

सिंड्रेला गुलाब अपनी नाजुक और आकर्षक पंखुड़ियों के लिए जाना जाता है. इसका हल्का गुलाबी रंग इसे और खूबसूरत बनाता है. इसकी सुंदरता और पुराने जमाने की शाही फील इसे गुलाब प्रेमियों और कलेक्टर्स के बीच बेहद लोकप्रिय बनाती है. इसकी कीमत $13 से $15 के बीच होती है.

7. एवलांच (Avalanche)

एवलांच गुलाब अपनी शुद्ध सफेद पंखुड़ियों और मीठी सुगंध के लिए मशहूर है. इसके बड़े फूल और लंबे समय तक ताजा रहने की क्षमता इसे दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय बनाती है. इसकी कीमत अन्य गुलाबों की तुलना में थोड़ी कम है, लेकिन इसकी खूबसूरती इसे खास बनाती है. इसकी कीमत $2 से $3 के बीच होती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%