अब ठंड से नहीं कांपेंगे पशु! जानिए सर्दियों में उनकी देखभाल के आसान और असरदार उपाय

सर्दी के मौसम में इंसानों की तरह पशुओं को भी ठंड से बचाव की जरूरत होती है. अगर समय रहते सावधानी न बरती जाए तो उन्हें बीमारियां घेर सकती हैं. जानिए कैसे छोटे-छोटे उपाय अपनाकर आप अपने पशुओं को सर्दियों में सुरक्षित और स्वस्थ रख सकते हैं.

Kisan India
नोएडा | Published: 24 Oct, 2025 | 07:00 PM

Cold Weather Care : सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है और अब ठंड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में जहां इंसान गर्म कपड़ों और हीटर से खुद को बचा लेते हैं, वहीं पशुओं को संभालना किसानों के लिए बड़ी चुनौती बन जाती है. अगर सही समय पर ध्यान न दिया जाए तो सर्दी के कारण पशु बीमार पड़ सकते हैं. साथ ही दूध उत्पादन पर भी असर पड़ता है. लेकिन चिंता की बात नहीं है. कुछ आसान उपाय अपनाकर आप अपने पशुओं को ठंड से सुरक्षित रख सकते हैं.

बाड़े को रखें गर्म और सूखा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सर्दी के दिनों में पशुशाला या बाड़े की सफाई और रखरखाव सबसे जरूरी होता है. कोशिश करें कि वहां नमी न हो, क्योंकि गीला वातावरण पशुओं के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. बाड़े के फर्श पर पुआल या सूखे बोरे बिछा दें ताकि पशु ठंड से बचे रहें. अगर गलन बहुत अधिक है तो बाड़े की दीवारों और दरवाजों पर मोटे बोरे या पर्दे लगा दें, जिससे ठंडी हवा अंदर न आए.

पशुओं को पहनाएं गर्म बोरे या कपड़े

अगर आप सच में अपने पशुओं को ठंड  से बचाना चाहते हैं तो उन्हें जूट या मोटे कपड़े से बने बोरे पहनाएं. इससे उनका शरीर गर्म रहेगा और सर्दी का असर कम होगा. छोटे बछड़ों और कमजोर पशुओं को विशेष तौर पर ढककर रखें. यह छोटा उपाय उन्हें ठंड लगने से बचाएगा और बीमारियों का खतरा घटाएगा.

आहार में रखें पोषक और ताजा चारा

सर्द मौसम में पशुओं को संतुलित  और ताजा आहार देना बहुत जरूरी है. ठंड के दिनों में उनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ सकती है, इसलिए हरे चारे और सूखे मुख्य चारे का अनुपात 1:3 रखें. इसके साथ ही उन्हें साफ और गुनगुना पानी पिलाएं. यह न सिर्फ उनके शरीर को गर्म रखेगा बल्कि पाचन को भी दुरुस्त रखेगा.

धूप में रखें पशु, मिलेगा प्राकृतिक ताप

सर्दी के मौसम में धूप किसी औषधि से कम नहीं होती. जब भी सूरज की रोशनी तेज हो, पशुओं को खुले में धूप जरूर दिखाएं. धूप से शरीर में गर्माहट आती है और कई तरह के हानिकारक जीवाणु भी नष्ट हो जाते हैं. दिन में थोड़ी देर के लिए पशुओं को धूप में रखना उनके लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है.

अलाव और हीटर का करें सुरक्षित इस्तेमाल

जब गलन बहुत ज्यादा हो जाए, तब बाड़े के बाहर या आस-पास अलाव जलाने की व्यवस्था करें. इससे पशुशाला के अंदर हल्की गर्माहट बनी रहती है. अगर संभव हो तो बाड़े में इलेक्ट्रिक हीटर का उपयोग भी किया जा सकता है, लेकिन ध्यान रखें कि हीटर पशुओं की पहुंच से दूर रखा जाए ताकि कोई हादसा न हो.

बीमारी दिखे तो तुरंत करें इलाज

सर्दियों में अक्सर पशुओं को सर्दी -जुकाम या दस्त जैसी समस्याएं हो जाती हैं. अगर आपका पशु कम खा रहा है, दूध देना घट गया है या सुस्त दिख रहा है तो यह ठंड का असर हो सकता है. ऐसे में देरी न करें, तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सक से संपर्क करें. शुरुआती इलाज से गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 24 Oct, 2025 | 07:00 PM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?