किसानों ने रबी फसलों की बुवाई का नया रिकॉर्ड बनाया, गेहूं, धान और दालों का रकबा बढ़ा.. देखिए आंकड़े
देश में रबी फसल की बुआई 393 लाख हेक्टेयर के पार पहुंच गई है, जो बीते साल की तुलना में कई लाख हेक्टेयर अधिक है. मंत्रालय ने गेहूं, धान और चना और मोटे अनाज की बुवाई बढ़ने के आंकड़े जारी किए हैं और बंपर उत्पादन का अनुमान लगाया है.
देश के किसानों ने इस बार रबी सीजन की फसलों की जमकर बुवाई की है. इसकी वजह से बुवाई क्षेत्रफल बीते साल की तुलना में कई लाख हेक्टेयर बढ़ गया है और फसल बुवाई का नया रिकॉर्ड बन गया है. किसानों ने गेहूं, धान और दलहन फसलों में चना की जमकर बुवाई की है. ऐसे में खाद्यान्न का बंपर उत्पादन होना तय माना जा रहा है और कीमतों में स्थिरता बनी रहने की उम्मीद बढ़ गई है. इससे महंगाई कंट्रोल में रहेगी और उपभोक्ताओं को उचित दाम पर कृषि खाद्य वस्तुएं मिलने का रास्ता साफ होगा.
रबी फसलों का कुल बुवाई रकबा 393 लाख हेक्टेयर के पार
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने रबी सीजन 2025-26 के लिए सभी फसलों की बुवाई का क्षेत्रफल आंकड़ा जारी कर दिया है. मंत्रालय के अनुसार 28 नवंबर तक देश में रबी फसल की बुआई 393 लाख हेक्टेयर के पार पहुंच गई है, जो बीते साल की तुलना में कई लाख हेक्टेयर अधिक है. मंत्रालय ने गेहूं, धान और चना और मोटे अनाज के बंपर उत्पादन का अनुमान लगाया है.
गेहूं की बंपर बुवाई का बना नया रिकॉर्ड
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 28 नवंबर 2025 तक जारी रबी फसलों के तहत एरिया कवरेज की प्रोग्रेस रिपोर्ट में कहा है कि किसानों ने इस बार सबसे ज्यादा गेहूं फसल की बुवाई की है. क्योंकि, गेहूं के रकबे में सबसे ज्यादा 16.91 फसीदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देशभर में कुल 187.37 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की गई है. जबकि, बीते वर्ष की समान अवधि में 160.26 लाख हेक्टेयर में गेहूं बोया गया था. इस हिसाब से इस बार 27.11 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में अधिक गेहूं की खेती की गई है.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
दालों में चना, मसूर-मूंग और उड़द की खूब बुवाई हुई
दालों की बुवाई में भी किसानों ने खूब दिलचस्पी दिखाई है. दालों की बुवाई कुल 87.01 लाख हेक्टेयर एरिया में की गई है, जो बीते साल की तुलना में करीब 2 लाख हेक्टेयर अधिक है. दालों में किसानों ने चना की खूब बुवाई की है और बीते साल से 2.36 लाख हेक्टेयर रकबा ज्यादा होकर 62.49 लाख हेक्टेयर के पार पहुंच गया है. इसी तरह मसूर, उड़द और मूंग दाल का बुवाई क्षेत्रफल भी बढ़ा है.
अच्छी बारिश ने धान की बुवाई का रकबा बढ़ाया
अच्छे मॉनसून और मोंथा तूफान के बाद दितवाह चक्रवात के चलते खूब बारिश ने किसानों को धान की बुवाई की ओर मोड़ा है. इसकी वजह से रबी सीजन में 9.10 लाख हेक्टेयर रकबा दर्ज किया गया है, जो बीते साल की तुलना में 65 लाख हेक्टेयर अधिक है. इसी तरह तिलहन फसलों की कुल बुवाई 80.53 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल के पार पहुंच गई है.
मोटे अनाज में किसानों को मक्का-बाजारा भाया
मोटे अनाज की बुवाई भी किसानों ने खूब की है और मोटे अनाज का रकबा 29.06 लाख हेक्टेयर के पार पहुंच गया है, जो पिछले साल के 26.58 लाख हेक्टेयर की तुलना में करीब 2.48 लाख हेक्टेयर अधिक है. मोटे अनाज में सर्वाधिक मक्का की बुवाई की गई है और बीते साल से मक्का का रकबा बढ़कर 8.76 लाख हेक्टेयर हो गया है. इसके अलावा ज्वार, बाजरा, रागी और जौ की बुवाई भी अधिक की गई है.