PM Kisan की 21वीं किस्त जल्दी जारी होगी, मनरेगा में काम के दिन बढ़ेंगे, कृषि मंत्री बोले- फसल नुकसान से किसान को बर्बाद नहीं होने देंगे

कृषि मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों आई प्राकृतिक आपदा में फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है. संकट बड़ा है लेकिन किसान दुखी न हों, हम उन्हें इस संकट के पार निकालकर ले जाएंगे.  जब फसलें बर्बाद होती हैं तो केवल फसलें बर्बाद नहीं होती हैं, किसान की जिंदगी बर्बाद होती है. हमारी सरकार किसानों के साथ हैं. उन्होंने पीएम किसान योजना, मनरेगा और फसल बीमा को लेकर भी जरूरी ऐलान किए हैं.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 19 Sep, 2025 | 03:41 PM

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बाढ़ प्रभावित जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने आरएस पुरा और बडयाल ब्राह्मण गांव में आपदा प्रभावित फसलों का अवलोकन किया. कृषि मंत्री ने कहा कि फसलों को नुकसान पहुंचा है और संकट बढ़ा. फसल नुकसान से किसान की जिंदगी बर्बाद नहीं होने देंगे, किसानों के नुकसान की भरपाई की जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार और केंद्रीय समितियों को निर्देशित किया गया है. इसके अलावा कृषि मंत्री ने फसल बीमा, मकान ढहने से हुए नुकसान की भरपाई समेत महिलाओं को मनरेगा में काम के दिनों की संख्या बढ़ाने की बात कही. इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि राज्य के किसानों के खाते में जल्दी डाली जाएगी, ताकि नुकसान से प्रभावित किसानों को राहत मिल सके.

जम्मू कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों से मिले कृषि मंत्री

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मैं जम्मू-कश्मीर में जनता, किसानों के विनम्र सेवक के नाते आया हूं. पिछले दिनों आई प्राकृतिक आपदा में फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है. केंद्र सरकार की टीम भी यहां भेज दी गई थी लेकिन मुझे लगा एक बार मैं खुद किसानों के नुकसान को देखूं, प्रभावित किसानों से चर्चा और बातचीत करूं और उसके बाद हम किसानों की जो मदद कर सकते हैं प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से वो करने में कोई कसर न छोड़ें.

किसानों को दुखी और बर्बाद नहीं होने देंगे

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आई प्राकृतिक आपदा में फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है. संकट बड़ा है लेकिन किसान दुखी न हों, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में किसानों को इस संकट के पार निकालकर ले जाएंगे.  जब फसलें बर्बाद होती हैं तो केवल फसलें बर्बाद नहीं होती हैं, किसान की जिंदगी बर्बाद होती है. उसके बच्चों का भविष्य तबाह होता है. लेकिन, किसान दुखी न हो, इस संकट के पार निकालकर किसानों को ले जाएंगे. इस संकल्प के साथ आए हैं, उन्होंने कहा कि अभी नुकसान देखेंगे, बाद में विस्तार से चर्चा करेंगे.

Shivraj singh visits flood affected jammu kashmir

बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते कृषि मंत्री.

धान फसल और रेत समस्या दूर करने का अधिकारियों को निर्देश

जम्मू के बडयाल ब्राह्मण गांव का दौरा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने धान की नष्ट हुई फसलों का निरीक्षण किया और खेतों में बाढ़ से आई रेत की समस्या को लेकर किसानों एवं अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की और समाधान के लिए निर्देशित किया.

मनरेगा के दिन बढ़ाने और पीएम किसान किस्त जल्दी मिलेगी

कृषि मंत्री ने कहा कि बाढ़ से 5 हजार से ज्यादा मकान ढह गए हैं. इन सभी मकानों के लिए राहत राशि मैं दिल्ली जाते ही मंजूर कर दूंगा. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को 100 दिन की मनरेगा की मजदूरी दिनों की संख्या बढ़ाकर 150 दिन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसको पूरा कराएं. उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि की राशि राज्य के किसानों के खाते में जल्दी डाली जाएगी, ताकि नुकसान से प्रभावित किसानों को राहत मिल सके.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 19 Sep, 2025 | 02:17 PM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?