दूध चाहिए ज्यादा और शुद्ध? तो जान लीजिए कौन-सी चीजें बना रही हैं आपकी गाय को बीमार

Cow Care Tips For High Milk Production: अगर आपकी गाय दूध कम दे रही है या दूध की क्वालिटी खराब हो रही है तो इसकी सबसे बड़ी वजह गलत आहार हो सकता है.

नोएडा | Updated On: 7 Jul, 2025 | 12:31 PM

अगर आपकी गाय दूध कम दे रही है या दूध की क्वालिटी पहले जैसी नहीं रही तो जरा ठहरिए और उसकी डाइट पर ध्यान दीजिए. कई किसान अनजाने में ऐसी चीजें गाय को खिला देते हैं, जो उसके पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाती हैं. इसका सीधा असर उसकी सेहत और दूध उत्पादन पर पड़ता है. अगर आप चाहते हैं कि गाय ज्यादा और शुद्ध दूध दे तो जान लीजिए कौन-कौन सी चीजें हैं जो उसे बीमार बना रही हैं और किन चीजों से बन सकती है उसकी डाइट एकदम परफेक्ट.

बासी खाना बना रहा है गाय को बीमार

कई किसान बचा-खुचा या बासी खाना गायों को खिला देते हैं, जो उनकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसा भोजन गाय के पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाता है, जिससे उसकी भूख कम हो जाती है और दूध उत्पादन  घट जाता है. अगर आप चाहते हैं कि गाय स्वस्थ रहे और भरपूर दूध दे तो उसे हमेशा ताजा, साफ और पौष्टिक आहार ही दें.

गाय का पाचन बिगाड़ता है ये भोजन

मीडिया की एक रिपोर्ट की अनुसार, गाय का पाचन तंत्र इंसानों से अलग और संवेदनशील होता है. क्योंकि, मसालेदार या तैलीय चारा वह ठीक से नहीं पचा पाती. ऐसे भोजन से उसे गैस, अपच और भूख कम लगने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. जब गाय ठीक से खाएगी नहीं तो उसका दूध भी कम होगा. इसलिए गाय को सादा, अच्छा और पोषण से भरपूर आहार ही देना चाहिए ताकि वह स्वस्थ रहे और दूध भरपूर दे.

ज्यादा नमक और चीनी भी है नुकसानदेह

कई किसान चारे को स्वादिष्ट बनाने के लिए उसमें ज्यादा नमक या चीनी मिला देते हैं, लेकिन यह आदत गाय की सेहत पर भारी पड़ सकती है. अधिक नमक या मिठास उसकी किडनी को नुकसान पहुंचा सकती है और पाचन तंत्र बिगाड़ देती है. इसका असर सीधे दूध की क्वालिटी और मात्रा पर पड़ता है. इसलिए चारे में संतुलित मात्रा में ही नमक और मिठास मिलाएं.

विषैले पौधों और खरपतवार से सावधान

अगर गाय गलती से कोई विषाक्त पौधा या खरपतवार खा ले तो उसकी जान पर बन सकती है. ऐसे पौधे उसके पाचन तंत्र को बुरी तरह नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे वह दूध देना बंद कर देती है और गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकती है. इसलिए चराई के मैदान और चारे की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना बेहद जरूरी है, ताकि गाय की सेहत और दूध उत्पादन दोनों सुरक्षित रहें.

प्रोसेस्ड फूड से बिगड़ता है गाय का पाचन

कुछ किसान अनजाने में गाय को बासी रोटी, समोसा या बचा-खुचा फास्ट फूड खिला देते हैं, जो उसकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है. प्रोसेस्ड (फैक्ट्री में तैयार किया गया भोजन) और मानव-उपयोग के लिए बने ये खाद्य पदार्थ गाय के पाचन तंत्र को प्रभावित करते हैं. इससे उसकी भूख कम हो जाती है और दूध की मात्रा घट जाती है. बेहतर है कि गाय को सिर्फ ताजा, हरा और पोषक आहार ही दिया जाए.

हरी घास और पोषक चारा है जरूरी

गाय को स्वस्थ और ज्यादा दूध देने वाली बनाने के लिए उसके आहार में हरी घास, सूखा चारा और संतुलित खनिज वाला पशु आहार जरूर शामिल करें. ऐसा आहार उसके पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और दूध की मात्रा और क्वालिटी दोनों बढ़ाता है. अगर आप कोई नया खाना देना चाहते हैं तो बिना सलाह के न दें. पहले किसी पशु चिकित्सक या विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें, ताकि गाय की सेहत पर कोई असर न पड़े.

Published: 7 Jul, 2025 | 12:26 PM