दस दिन में 1000 रुपये लुढ़का लहसुन का दाम, किसानों पर संकट गहराया

लहसुन की कीमतों में पिछले 15 दिनों से भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे किसानों को उपज की लागत निकलना भी मुश्किल हो गया है.

नोएडा | Updated On: 18 Jun, 2025 | 12:02 PM

आसमान छूते दामों से किसानों को मालामाल करने वाले लहसुन की कीमतों ने हाल ही में किसानों को रुला दिया है. देशभर की मंडियों में लगातार गिरते लहसुन की कीमतों ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है. बता दें कि इस साल किसानों को लहसुन की बंपर उपज मिली है जिसके कारण बाजार में लहसुन के दामों में भारी गिरावट आई है. हालांकि, उपभोक्ताओं के लिए लहसुन की कीमतों का गिरना अच्छी खबर है लेकिन लहसुन की खेती करने वाले किसानों के लिए ये अच्छा संकेत नहीं है. देश की राजधानी दिल्ली हो या हिमाचल प्रदेश के जिले कुल्लू की मंडी, सभी जगह किसान लहसुन की कीमतों को लेकर परेशान हैं.

1 हजार रुपये लुढ़का लहसुन का दाम

कीमतों से लोगों की रसोई में आग लगाने वाले लहसुन की कीमत में गिरावट आने से उपभोक्ताओं को काफी फायदा हुआ है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां की आजादपुर मंडी में पिछले 15 दिनों में लहसुन की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. 2 जून 2025 को आजादपुर मंडी में लहसुन का अधिकतम दाम 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया था जबकि 16 जून 2025 को इसी मंडी में लहसुन का दाम 1 हजार रुपये घटकर 9 हजार दर्ज की गई. बात करें लहसुन के मोडल कीमत की तो 2 जून को इसकी कीमत 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल था जबकि 16 जून को ये कीमत 500 रुपये घटकर 5500 रुपये प्रति क्विंटल थी.

बंपर पैदावार के कारण कीमत में गिरावट

देशभर में लहसुन की खेती करने वाले किसानों का कहना है पिछले साल के मुकाबले इस साल किसानों को लहसुन की खेती से बंपर पैदावार मिली है. बाजार में लहसुन की ज्यादा खेप की उपलब्धता के कारण इसके दाम गिर गए हैं. यहां तक कि हाल ये है कि इस गिरावट के चलते किसान अपनी लागत तक नहीं निकाल पा रहे हैं. जिसके कारण लहसुन की खेती करने वाले किसान मायूस नजर आ रहे हैं.

30 से 90 रुपये किग्रा बिक रहा लहसुन

कभी 250 रुपये किग्रा तक बिकने वाले लहसुन आज हिमाचल प्रदेश के जिले कुल्लू की मंडियों में मात्र 30 रुपये से 90 रुपये किग्रा में बिक रहा है. बंपर पैदावार के कारण लहसुन की कीमतों में आई गिरावट के कारण किसानों को आर्थिक मार का सामना करना पड़ रहा है. किसानों और व्यापारियों के बीच लहसुन की खरीद कराने वाले स्थानीय आढ़ती बताते हैं कि पिछले साल की तुलना में इस साल लहसुन के दामों में भारी गिरावट आई है, साथ ही उनका यह भी मानना है कि इस बार लहसुन के दामों में बढ़ोतरी की संभावना भी नहीं लग रही है.

Published: 18 Jun, 2025 | 11:51 AM