बरसात के दिनों में बहुत से ऐसे कीट होते हैं जो जानवरों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं. अगर समय रहते इनका बचाव न किया जाए तो ये पशुपालकों के लिए खतरनाक हो सकते हैं. ऐसा ही एक खतरनारक कीट है डंस मक्खी. बरसात और गर्मी में एक डंस मक्खी घोड़े को जानलेवा रोग दे सकती है. इसके लक्षण, इलाज और बचाव की पूरी जानकारी देखें इस वीडियो में.