Goat Farming Alert: खेत और आसपास उगने वाले ये पौधे बन सकते हैं बकरियों की मौत की वजह
Goat Farming: बकरी पालन मुनाफे का काम है, लेकिन कुछ जहरीले पौधे इस कमाई को नुकसान में बदल सकते हैं. चराई या घर के आसपास उगने वाले कई पौधे बकरियों के लिए खतरनाक साबित होते हैं. सही जानकारी और थोड़ी सावधानी से बकरियों को बीमार होने और मौत से बचाया जा सकता है.
Pashupalan: बकरी पालन आज के समय में किसानों और पशुपालकों के लिए कम लागत में अच्छी कमाई का जरिया बन चुका है. गांवों में ही नहीं, अब कस्बों और शहरों के आसपास भी लोग बकरी पालन कर रहे हैं. लेकिन इस मुनाफे वाले काम में एक छोटी सी लापरवाही बड़ा नुकसान करा सकती है. दरअसल, अक्सर देखा गया है कि चराई के दौरान या घर के आसपास बकरियां कुछ ऐसे पौधे खा लेती हैं, जो उनके लिए बेहद जहरीले होते हैं. कई मामलों में इन पौधों के सेवन से बकरियां गंभीर रूप से बीमार पड़ जाती हैं और कभी-कभी उनकी मौत भी हो जाती है. इसलिए जरूरी है कि हर बकरी पालक इन खतरनाक पौधों के बारे में जरूर जानें.
बकरियों के लिए क्यों खतरनाक होते हैं कुछ पौधे?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बकरियां स्वभाव से हरियाली देखकर तुरंत पत्ते और पौधे खाने लगती हैं. उन्हें यह समझ नहीं होता कि कौन सा पौधा फायदेमंद है और कौन सा जहरीला. खेतों, सड़कों के किनारे या बगीचों में कई ऐसे सजावटी और जंगली पौधे पाए जाते हैं, जिनमें विषैले तत्व होते हैं. ये तत्व बकरी के पेट, दिल और तंत्रिका तंत्र पर सीधा असर डालते हैं. शुरुआत में हल्के लक्षण दिखते हैं, लेकिन समय पर इलाज न मिले तो हालत गंभीर हो सकती है.
रोडोडेंड्रोन और अजेलिया से रहें सावधान
रोडोडेंड्रोन और अजेलिया दिखने में बहुत सुंदर फूलों वाले पौधे होते हैं. अक्सर लोग इन्हें घरों और बगीचों में लगाते हैं. लेकिन इन पौधों में ग्रेअनोटॉक्सिन नाम का जहरीला तत्व पाया जाता है. अगर बकरी इनके पत्ते या फूल खा ले, तो कुछ ही समय में मुंह से लार गिरना, उल्टी, दस्त और कमजोरी जैसे लक्षण दिखने लगते हैं. ज्यादा मात्रा में सेवन करने पर यह जानलेवा भी हो सकता है.
ओलियंडर और हेमलॉक सबसे ज्यादा खतरनाक
ओलियंडर एक आम सजावटी पौधा है, जो सड़कों और घरों के आसपास आसानी से मिल जाता है. इसकी पत्तियों, तनों और फूलों में ऐसे जहरीले तत्व होते हैं, जो बकरी के दिल पर बुरा असर डालते हैं. ओलियंडर खाने से पेट दर्द, शरीर में कंपकंपी और अचानक मौत तक हो सकती है. वहीं हेमलॉक एक जंगली पौधा है, जो कई इलाकों में अपने आप उग आता है. इसमें मौजूद जहर तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है. इसे खाने के कुछ घंटों के अंदर बकरी को लकवा या सांस रुकने जैसी समस्या हो सकती है.
ब्लैक नाइटशेड भी बन सकता है मौत की वजह
ब्लैक नाइटशेड की कई किस्में पाई जाती हैं और इनमें जहरीले एल्कलॉइड होते हैं. इस पौधे को खाने से बकरियों में मांसपेशियों में कंपन, ज्यादा लार आना, सुस्ती और गंभीर हालत में बेहोशी तक देखी गई है. कई बार पशुपालक इसे साधारण पौधा समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जो बड़ी गलती साबित हो सकती है.