सर्दियों में दूध बढ़ाने वाला चारा! NSC दे रहा 500 रुपये में खास बीज, किसानों को होगा फायदा

Fodder Seeds : सर्दियों में दुधारू पशुओं के लिए पौष्टिक चारा सबसे जरूरी माना जाता है. NSC अब किसानों के लिए खास Berseem BL-43 बीज उपलब्ध करा रहा है, जिससे दूध उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलती है. यह बीज घर बैठे मंगाया जा सकता है और डेयरी किसानों के लिए यह एक किफायती और फायदेमंद विकल्प बन रहा है.

नोएडा | Published: 12 Dec, 2025 | 12:05 PM

Fodder Seeds : सर्दियों में दुधारू पशुओं को सही और पौष्टिक चारा देना सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है. क्योंकि अच्छा चारा न सिर्फ पशुओं की सेहत बेहतर करता है, बल्कि दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों में सुधार लाता है. ऐसे में अगर किसान अपने खेत में बेहतरीन चारा उगाना चाहते हैं, तो नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) उनकी यह जरूरत बहुत आसानी से पूरी कर रहा है. NSC की ओर से ऑनलाइन मिलने वाला Berseem BL-43 बीज आज किसानों में काफी पसंद किया जा रहा है, क्योंकि यह चारा दूध उत्पादन बढ़ाने में काफी लाभकारी माना जाता है.

NSC बेच रहा है बेहतरीन चारे का बीज

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन (NSC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है कि Berseem BL-43 बीज ऑनलाइन उपलब्ध है. किसान अपने खेतों में बुवाई के लिए इस चारे के 2 किलो बीज सिर्फ 500 रुपये में मंगा सकते हैं. यह बीज खास तौर पर दूध देने वाले पशुओं  के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है, क्योंकि इससे तैयार होने वाला चारा हरा, नरम और बहुत पौष्टिक होता है. Berseem BL-43 में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है और पशु इसे आसानी से खा लेते हैं. इस चारे को डेयरी किसानों  के लिए बेस्ट विकल्प माना जाता है.

क्यों खास है Berseem BL-43 चारा?

माय स्टोर के अनुसार यह चारा अपनी खास खूबियों  की वजह से किसानों में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

बुवाई से पहले इन बातों का रखें ध्यान

NSC और माय स्टोर के मुताबिक, इस बीज से अच्छे परिणाम पाने के लिए प्री-सोइंग ट्रीटमेंट बहुत जरूरी है. यानी खेत की तैयारी, नमी का ध्यान और बीज को सही तरीके से बोना इसकी पैदावार और गुणवत्ता को बढ़ाता है. इसके साथ ही यह भी जान लें कि ये बीज सिर्फ बुवाई के लिए ही हैं. इसे सीधे पशु आहार , मानव उपभोग, या तेल निकालने के लिए नहीं इस्तेमाल किया जा सकता.

बीज न तो कैंसल होगा, न ही रिटर्न

माय स्टोर ने साफ किया है कि यह बीज नॉट कैंसलेबल और नॉट रिटर्नेबल है. यानी एक बार ऑर्डर करने के बाद इसे वापस नहीं किया जा सकता. इसी वजह से किसान ऑर्डर करने से पहले सारी जानकारी जरूर पढ़ लें. यह बीज ऑनलाइन NSC Berseem BL43 Fodder Seeds Certified 2KG Pack for Livestock नाम से उपलब्ध है.

Topics: