Haryana News: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के रोहतक में ‘साबर डेयरी प्लांट’ का उद्घाटन किया. इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने देश के डेयरी सेक्टर में पिछले 11 साल में आए बड़े बदलावों के बारे में जिक्र किया. साथ ही उन्होंने सहकारिता की मदद से देश के डेयरी सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए कई अहम घोषणाएं भी की. अमित शाह ने कहा कि सहकारिता विभाग ने देश में 75 हजार से ज्यादा डेयरी समितियों की स्थापना करने का लक्ष्य तय किया है. इससे किसानों और पशुपालकों की कमाई में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में मधुमक्खी पालन और जैविक खेती को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है.
75 हजार से ज्यादा डेयरी समितियों की स्थापना
अपने हरियाणा दौरे पर केंद्रीय सहकारित मंत्री अमित शाह ने रोहतक जिले में अपने संबोधन के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 साल में देश का डेयरी सेक्टर में 70 फीसदी की क्षमता से आगे बढ़ा है और उसमें कई बड़े बदलाव आए हैं, जिसके कारण देश के किसान बड़े स्तर पर समृद्ध हुए हैं. इन बदलावों के साथ ही भारत का डेयरी सेक्टर विश्व में तेजी से बढ़ने वाला पहला डेयरी सेक्टर बन गया है. उन्होंने बताया कि सहकारिता मंत्रालय ने देशभर में 75 हजार से ज्यादा डेयरी समितियों की स्थापना करने का लक्ष्य तय किया है. उन्होंने बताया कि अभी तक देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसान डेयरी सेक्टर से जुड़ चुके हैं. आगे बताते हुए अमित शाह ने कहा कि देश में 46 हजार से ज्यादा डेयरी को-ऑपरेटिव सोसाइटी को मजबूत करने का काम किया जाएगा.
भारत दूध उत्पादन में दुनिया में नंबर वन
सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि आज भारत में दूध उत्पादन 1400 लाख टन से बढ़कर 2390 लाख टन तक पहुंच गया है. इसके साथ ही देसी नस्ल की गाय का दूध जो कि सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है, देश में उसका उत्पादन 290 लाख टन से 50 मिलियन टन पहुंच गया है. उन्होंने बताया कि पूरे देश में दूध उत्पादन के मामले में हरियाणा नंबर 1 से 3 के बीच रहता है. दूध उत्पादन में आई इस बढ़ोतरी से न केवल देश के किसान बड़े पैमाने पर समृद्ध हुए हैं बल्कि भारत दूध उत्पादन में पहले नंबर पर पहुंच कर विश्व में गर्व से खड़ा है. इस दौरान अमित शाह ने ये भी बताया कि साल 2029 तक देश में 1 हजार लाख मीट्रिक टन दूध प्रोक्योरमेंट का लक्ष्य तय किया गया है.
मधुमक्खी पालन और जैविक खेती पर जोर
अमित शाह ने हरियाणा सरकार से किसानों को मधुमक्खी पालन और जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करने की अपील भी कि. उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसानों को मधुमक्खी पालन और जैविक खेती की तरफ अपने कदम बढ़ाने की जरूरत है, ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए किसानों की आमदनी को भी बढ़ाया जा सके. उन्होंने बताया कि गोबर गैस को लेकर कई प्रयोग किए गए हैं, उन्हें भी हरियाणा में लाने की जरूरत है.