Today Weather: देश में मॉनसून की विदाई का समय आ चुका है. सितंबर के आखिरी हफ्ते में धीरे-धीरे बारिश का यह मौसम उत्तर भारत से अलविदा कह रहा है. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून पूरी तरह से थमा नहीं है. बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम की वजह से पूर्व और मध्य भारत के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में दोबारा बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. यानी गर्मी और उमस से परेशान लोगों को कुछ इलाकों में अभी भी राहत मिलने की उम्मीद है. आइए जानते हैं आपके राज्य में मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर: साफ आसमान और हल्की ठंडी हवा
दिल्ली और आसपास के इलाकों से मॉनसून की विदाई लगभग पूरी हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक 25 सितंबर को आसमान ज्यादातर साफ रहेगा. दिन में अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि रात में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहेगा. हवा की रफ्तार पश्चिम दिशा से 15 किलोमीटर प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है. 26 और 27 सितंबर को भी मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा, हालांकि 27 तारीख को हल्के बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.
उत्तर प्रदेश: हल्की बारिश का इंतजार
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने के कारण गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. लेकिन 25 सितंबर के आसपास बनने वाले निम्न दबाव के क्षेत्र के चलते पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. फिलहाल भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन कुछ जिलों में बूंदाबांदी लोगों को राहत दे सकती है.
उत्तराखंड: धूप और हल्की फुहारें
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मॉनसून की रफ्तार कम हो गई है. देहरादून और आसपास के इलाकों में दिन के समय उमस और हल्की गर्मी बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में पूरे प्रदेश से मॉनसून की विदाई हो जाएगी. हालांकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में हल्की बारिश या फुहारें पड़ सकती हैं. देहरादून में अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा सकता है.
बिहार-झारखंड: बादल और हल्की बरसात के आसार
बिहार में मॉनसून की वापसी के साथ ही उमस भरी गर्मी बढ़ गई है. हालांकि 28 और 30 सितंबर को राज्य के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. झारखंड में आज हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा.
ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य भारत में भारी बारिश की चेतावनी
बंगाल की खाड़ी और उत्तरी ओडिशा में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र और गोवा में अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. छत्तीसगढ़ में 24 और 25 सितंबर को मूसलाधार बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश में 29–30 सितंबर और पश्चिमी एमपी में 28–30 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गंगीय पश्चिम बंगाल में भी 27 सितंबर को भारी बारिश का पूर्वानुमान है.