यूपी में खुलेंगे सहकारी डिग्री कॉलेज, सहकारिता और कृषि की पढ़ाई के साथ मिलेंगी नौकरियां

उत्तर प्रदेश में सहकारी डिग्री कॉलेजों के निर्माण का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को सहकारिता के क्षेत्र से जोड़कर आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है. ताकि भविष्य में यही युवा प्रधानमंत्री के 'सहकार से समृद्धि' और 'विकसित भारत' के सपने को साकार कर सकें.

नोएडा | Updated On: 14 Sep, 2025 | 12:04 PM

Uttar Pradesh News : ग्रामीण भारत के तेज विकास में सहकारिता और कृषि अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस क्षेत्र में युवाओं को पढ़ाई के जरिए जोड़ने, नौकरी के अवसर देने के साथ ग्रामीण विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए गुजरात में त्रिभुवन सहाकारिता यूनिवर्सिटी शुरू की गई है. जहां सहकारिता से जुड़े डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस कराए जा रहे हैं. इसका विस्तार करते हुए अब राज्यों में भी सहकारी डिग्री कॉलेज खोलने की शुरूआत की जा रही है और यूपी सरकार ने राज्य में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा कर दी है.

यूपी में खुलेंगे 16 नए सहकारी डिग्री कॉलेज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहकारिता क्षेत्र को नई दिशा देने की पहल की है. सीएम योगी ने प्रदेश में सहकारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 12 से 16 नए सहकारी डिग्री कॉलेज खोलने के निर्देश दिए हैं. ये कॉलेज प्रदेश के युवाओं में सहकारिता के क्षेत्र में अध्ययन, अध्यापन और शोध को बढ़ावा देंगे. इस दौरान प्रदेश के सहकारिता विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ 12 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले ‘एम-पैक्स सदस्यता महाभियान 2025’ पर भी चर्चा हुई.

प्रदेश के 30 लाख लोग सहकारिता से जुडे़

हाल ही में प्रदेश के सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी ने सभी संबंधित अधिकारियों से 12 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले ‘एम-पैक्स सदस्यता महाभियान 2025’ को लेकर चर्चा की. बता दें कि, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हर किसान और ग्रामीण को सहकारिता से जोड़ना है. सीएम योगी ने बताया कि पिछले साल इस अभियान के तहत प्रदेश के 30 लाख से ज्यादा लोगों ने सदस्यती ली थी, जिसकी मदद से 70 करोड़ रुपये का अंशदान प्राप्त हुआ था.

उन्होंने बताया कि इस साल ये अभियान और भी व्यापक और बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. इस साल 12 सितंबर से शुरु हुए इस अभियान में किसानों और ग्रामीणों के लिए कैंप, ऑनलाइन-ऑफलाइन पंजीकरण और जागरूकता कार्यक्रम भी शामिल किए गए हैं.

2026 तक कॉलेज तैयार करने के निर्देश

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (National Cooperative Development Corporation) द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने प्रदेश में 12 से 16 नए सहकारी डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की है. सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि 2025 तक सभी वत्तीय प्रक्रिया को पूरा कर अप्रैल 2026 तक कॉलजों का निर्माण का काम पूरा किया जाए.  बता दें कि, साल 2017 से 2025 के बीच प्रदेश ने बंद पडे़ 16 जिला सहकारी बैंको को 306.92 करोड़ रुपये की मदद से सुधार कर उन्हें दोबारो सुचारू रूप से चालू किया है.

सहकारिता से मिलेंगे रोजगार

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अस्पतालों के पास ही जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे और सहकारिता की मदद से कृषि, डेयरी, मत्स्य और सेवा क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार की इन कोशिशों और पहल से साफ है कि प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभा रहा है.

Published: 14 Sep, 2025 | 12:03 PM

Topics: