हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 26 जनवरी से पहले प्रदेश के किसानों बहुत बड़ी राहत दी है. उन्होंने प्रमुख कल्याण योजनाओं के तहत कुल 858 करोड़ रुपये डिजिटल माध्यम से जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि यह कदम महिलाओं के सशक्तिकरण, कृषि की स्थिरता और परिवारों के भले के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. सैनी ने कहा कि किसानों को केंद्र में रखते हुए सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि कृषि लाभकारी और भविष्य के लिए तैयार क्षेत्र बने, ताकि किसानों के बच्चे भी इस पेशे से जुड़े रहें.
सीएम सैनी ने कहा कि किसानों का हर चरण बीज से लेकर बाजार तक समर्थन करने के लिए सरकार ने पांच कृषि संबंधित योजनाओं के तहत 659 करोड़ रुपये अनुदान और प्रोत्साहन के रूप में जारी किए हैं. वहीं, फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत कुल 461.75 करोड़ रुपये 5,54,405 किसानों को वितरित किए गए, जिन्होंने कोई भी फसल अवशेष जलाया नहीं. सब्सिडी के रूप में 9,885 फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों के लिए 85.10 करोड़ रुपये जारी किए गए. जबकि, सीधे धान रोपण अपनाने वाले 31,605 किसानों को 75.54 करोड़ रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिए गए.
13,500 किसानों को 15.75 करोड़ रुपये मिले
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि खारीफ सीजन 2025-26 के लिए मेरा पानी- मेरी विरासत योजना के तहत 13,500 किसानों को 15.75 करोड़ रुपये मिले. भावंतर भरपाई योजना के तहत आलू और फूलगोभी की खेती करने वाले 4,073 किसानों को मूल्य अंतर का मुआवजा 20 करोड़ रुपये भेजा गया.
- गेहूं फसल: पूरी खेती गाइड, बुवाई से कटाई तक का प्रोसेस.. जानें हरेक राज्यों के लिए उन्नत किस्में
- Home Gardening: छत पर लगाएं आबारा का डाबरा गुलाब, कड़ाके की ठंड में भी खुशबू से महक उठेगा घर
- छोटे किसानों के लिए ATM है ये गाय, दूध में भैंस से भी ज्यादा फैट.. 5500 रुपये किलो बिकता है घी
- आलू किसानों को नुकसान, 11 रुपये किलो है लागत पर मार्केट में मिल रहा 7 रुपये तक का रेट
बैंक खातों में सीधे 181 करोड़ रुपये ट्रांसफर
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की तीसरी किस्त जारी की गई है, जिसके तहत 8,63,918 लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 181 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. इस योजना के तहत अब तक कुल 441 करोड़ रुपये तीन किस्तों में योग्य लड़कियों और महिलाओं को वितरित किए जा चुके हैं. 25 सितंबर 2025 को लॉन्च हुई मोबाइल ऐप पर भी अच्छा सहभाग देखा गया, जिसमें 31 दिसंबर तक 9,98,650 महिलाओं ने आवेदन किया और 8,63,918 योग्य पाई गईं.
लाखों महिलाओं को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया
बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने में मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी ने लाखों महिलाओं को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया था. उन्होंने पंडित दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की किस्त जारी कर दी थी. इसके साथ ही 5,22,162 महिलाओं के बैंक खातों में पहली किस्त के रूप में 2,100 रुपये पहुंच गए थे. इस मौके पर सीएम सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने योग्य महिलाओं के लिए योजना की पहली किस्त 1 नवंबर से जारी करने की घोषणा की थी. 31 अक्टूबर तक योजना के ऐप पर पांच लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके थे. ऐसे में फिलहाल 5,22,162 महिलाओं को योजना की राशि मिल गई है.