किसान की मौत पर MP में गरमाई सियासत, कांग्रेस ने मोहन सरकार को घेरा.. की मुआवजे की मांग

30 वर्षीय पंकज मालवीय उज्जैन शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर तराना तहसील के ग्राम खेड़ा जामुनिया का रहने वाला था. उसने अपने छह बीघा खेत में गेहूं की फसल बोई थी. मंगलवार शाम को आंधी के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से पूरी फसल बर्बाद हो गई.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 28 Jan, 2026 | 06:05 PM

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में ओलावृष्टि और बारिश से फसल बर्बाद होने पर एक किसान ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. वहीं, मीडिया में इस घटना की खबर आते ही प्रदेश में सियासी गरमा गई है. कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार पर हमला बोला है. उसने ट्वीट करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिले में ओलावृष्टि ने एक बार फिर किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरा है. कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि उज्जैन जिले की तराना विधानसभा के ग्राम जमुनिया के किसान पंकज मालवीय ने आर्थिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली. भाजपा की किसान विरोधी सरकार में मजबूर किसान आत्महत्या को विवश हैं.

कांग्रेस पार्टी ने मोहन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग  की है. कांग्रेस ने कहा है कि मोहन सरकार को तत्काल पीड़ित किसान के परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करना चाहिए. किसानों के दर्द को समझकर उनके हित में उचित कदम उठाना आवश्यक है. वरना कर्ज के बोझ तले दबकर किसानों की मौतों का सिलसिला थामना मुश्किल होगा.

इस वजह से उठाया कमद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 30 वर्षीय पंकज मालवीय उज्जैन शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर तराना तहसील के ग्राम खेड़ा जामुनिया का रहने वाला था. उसने अपने छह बीघा खेत में गेहूं की फसल बोई थी. मंगलवार शाम को आंधी के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से पूरी फसल बर्बाद  हो गई. इससे आहत होकर पंकज रात को घर नहीं गया. अगले दिन सुबह खेत पर फंदे से लटका हुआ उसका शव मिला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच शुरू कर दी. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने की बात कही है.

अप्रैल में बहन की होने वाली है शादी

कहा जा रहा है कि पंकज के दो बच्चे हैं. एक आठ साल का बेटा और पांच साल की बेटी है. उसकी दो बहनें हैं. जबकि पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. पंकज ही घर का अकेला कमाने वाला था. फसल चौपट होने से वह गहरे तनाव में था. उसने मरने से पहले दर्दभरे गीत ‘ऐसा क्या गुनाह किया…’ पर अपनी खराब फसलों का वीडियो स्टेटस पर लगाया था. वहीं, रिश्तेदार ईश्वर लाल परमार का कहना है कि दो दिन पहले पंकज की बहन की सगाई हुई थी. अप्रैल में शादी होनी है. ओलावृष्टि के बाद शाम करीब सात बजे पंकज ने फोन कर बहनों की शादी को लेकर चिंता जाहिर की थी. उसने कहा था कि फसल बर्बाद हो गई है, अब शादी कैसे होगी. समझाने के बावजूद उसने यह कदम उठा लिया.

 

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 28 Jan, 2026 | 05:53 PM

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?

Farmer Commits Suicide In Ujjain Wheat Crop Destroyed

किसान की मौत पर MP में गरमाई सियासत, कांग्रेस ने मोहन सरकार को घेरा.. की मुआवजे की मांग

Himachal Kvk Developing Improved Wheat Seeds To Protect Crop From Extreme Heat And Produce Higher Yields

केवीके तैयार कर रहा गेहूं का उन्नत बीज, ज्यादा गर्मी में भी फसल को नहीं होगा नुकसान.. बंपर मिलेगी उपज

Ajit Pawar Death Ajit Pawar Contributions For Sugar Industry And Agriculture

‘महाराष्ट्र के सिंचाई मैन’ थे अजित पवार, हर खेत तक पहुंचाया पानी.. शुगर इंडस्ट्री को दी नई ऊंचाई

Madhya Pradesh Approved Rs 215 Crore For Irrigation Project To Provide Water For 10000 Hectares Of Farmland Across 33 Villages

215 करोड़ के सिंचाई प्रोजेक्ट से हर खेत में पहुंचेगा पानी, 33 गांवों की 10 हजार हेक्टेयर भूमि को लाभ.. कृषि बजट बढ़ाने की तैयारी

Budget 2026 Expectation To Focus On Agricultural Technologies And New Agribusinesses And Target To Create 5 Crore Lakhpati Didis

कृषि तकनीकों और नए एग्री बिजनेस पर रहेगा फोकस, बजट में लखपति दीदियां बनाने का टारगेट 5 करोड़ होगा

Mango Farmers Should Spray Potassium Nitrate In Orchards Measures Increase Mango Yields

आम किसान अभी नहीं करें ये गलती, फूल नहीं केवल आएंगी हरी पत्तियां.. पैदावार के लिए करें KNO₃ का छिड़काव