भारी बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंताई, नमी बढ़ने से धान खरीद में रुकावट..किसानों ने सरकार की ये मांग

तंजावुर में बारिश से धान की नमी बढ़ गई है, किसान चाहते हैं नमी सीमा 17 फीसदी से बढ़ाकर 22 फीसदी की जाए. कलेक्टरों को बिना एफसीआई की मंजूरी के लागू करने का अधिकार मिले.

नोएडा | Updated On: 27 Sep, 2025 | 09:30 PM

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के तंजावुर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे धान किसानों की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में धान की कटाई कर रहे किसानों ने सरकार से अपील की है कि धान की खरीद में नमी की सीमा 17 फीसदी से बढ़ाकर 22 फीसदी कर दी जाए. साथ ही, वे चाहते हैं कि कलेक्टरों को इस आदेश को बिना एफसीआई की मंजूरी के जरूरत पड़ने पर तुरंत लागू करने का अधिकार दिया जाए.

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, तंजावुर जिले में कुल 1.97 लाख एकड़ में कुरुवई धान की खेती  हुई है, जिसमें लगभग आधे क्षेत्र की कटाई पूरी हो चुकी है. धान खरीदी के लिए जिले भर में 276 डायरेक्ट प्रोक्योरमेंट सेंटर (DPC) में बना गए हैं. लेकिन पिछले सप्ताह से हो रही बारिश ने किसानों को चिंतित कर दिया है. कक्काड़ाई के र. सुकुमारन ने कहा कि ओरतानाडु में गुरुवार की रात भारी बारिश  हुई, जिसकी वजह से किसान 17 फीसदी नमी वाले धान को नहीं ला पा रहे हैं, जो कि खरीद का मानक है.

धान सुखाने के लिए बहुत कम है जगह

उन्होंने कहा कि लगभग 10-15 किसानों का धान DPC में जमा है और और भी धान आ रहा है. धान सुखाने के लिए बहुत कम जगह है, इसलिए नमी की सीमा बढ़ाना जरूरी है. अम्मयागराम के ए. के. आर. रविचंदर ने कहा कि बारिश में बहुत बदलाव आ रहा है, जिससे समस्या बढ़ रही है. बारिश ऑफ सीजन में होने की वजह से किसान सही से तैयारी नहीं कर पाए, जिससे अब धान में नमी 17 फीसदी तय सीमा से ज्यादा हो गई है. किसान तभी धान बेच पाएंगे जब नमी की सीमा  22 फीसदी या उससे ज्यादा कर दी जाए.

धान खरीद को लेकर किसानों की मांग

उन्होंने कहा कि मौसम के हिसाब से नमी की सीमा बढ़ाने का अधिकार जिला कलेक्टरों को दिया जाना चाहिए, क्योंकि एफसीआई अधिकारियों  के फील्ड विजिट के कारण नमी सीमा बढ़ाने में देरी होती है और अक्सर जब अनुमति मिलती है, तब तक कटाई का मौसम खत्म हो चुका होता है. टीएनसीएससी वर्कर्स यूनियन के महासचिव एस चंद्रकुमार ने राज्य सरकार से केंद्र सरकार से अनुमति लेने की अपील की है, ताकि धान 22 फीसदी नमी तक खरीद सकें. साथ ही उन्होंने जमीन पर हालात के अनुसार नमी सीमा तय करने के लिए केंद्र से मंजूरी लेने को भी कहा है. 1 सितंबर से टीएनसीएससी अच्छी किस्म के धान 2,545 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य किस्म के धान 2,500 रुपये प्रति क्विंटल दर से खरीद रहा है.

Published: 27 Sep, 2025 | 10:00 PM

Topics: