MSP से 200 रुपये क्विंटल ज्यादा मिल रहा है गेहूं का रेट, किसानों के खातों में पहुंचे 28571 करोड़

पंजाब के गेहूं बेचने वाले किसानों के खातों में अब तक 28,571 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की जा चुकी है, जिससे 7 लाख से अधिक किसानों को फायदा हुआ है.

वेंकटेश कुमार
नोएडा | Updated On: 19 May, 2025 | 02:38 PM

इस साल रबी सीजन के दौरान प्राइवेट व्यापारियों ने पंजाब में रिकॉर्ड तोड़ 10.79 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी है. ये अब तक की सबसे ज्यादा निजी खरीदी है. किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से करीब 200 रुपये ज्यादा दाम भी मिले हैं. सबसे ज्यादा खरीद मुख्यमंत्री भगवंत मान के जिले संगरूर से हुई है. राज्य के खाद्य और आपूर्ति विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 15 मई तक कुल 130.5 लाख टन गेहूं की खरीद हुई. इसमें से 119.2 लाख टन सरकारी एजेंसियों ने और बाकी 10.79 लाख टन प्राइवेट कंपनियों ने खरीदा.

जिलावार बात करें तो प्राइवेट व्यापारियों द्वारा संगरूर से 2.43 लाख टन, फरीदकोट से 1.32 लाख टन, लुधियाना (ईस्ट) से 1.01 लाख टन, पटियाला से 70,704 टन और बठिंडा से 68,020 टन गेहूं खरीदा गया. प्राइवेट खरीदारों की बढ़ती दिलचस्पी को सकारात्मक माना जा रहा है, क्योंकि इससे किसानों को एमएसपी से ज्यादा दाम मिले हैं. उदाहरण के तौर पर, संगरूर और पटियाला के कुछ हिस्सों में गेहूं का भाव 2,425 रुपये की MSP से बढ़कर 2,640 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया.

प्राइवेट व्यापारियों द्वारा गेहूं की खरीद

एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि पिछले साल प्राइवेट व्यापारियों ने 7.5 लाख मीट्रिक टन और 2022-23 में 6.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा था. इस साल सरकारी एजेंसियों ने अब तक कुल 119.2 लाख टन गेहूं खरीदा है. सबसे ज्यादा खरीद मुक्तसर से हुई जो 8.77 लाख मीट्रिक टन है. उसके बाद पटियाला से 8.50 लाख मीट्रिक टन , बठिंडा से 8.42 लाख मीट्रिक टन , फिरोजपुर से 8.38 लाख मीट्रिक टन और तरनतारन से 7.56 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी हुई. हालांकि, केंद्र सरकार ने जो लक्ष्य 124 लाख टन का तय किया था, उसके मुकाबले राज्य सरकार अभी भी पीछे चल रही है.

130.03 लाख टन गेहूं की खरीद

राज्य खाद्य और आपूर्ति विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि अब प्राइवेट व्यापारी भी गेहूं खरीद रहे हैं और MSP से ज्यादा दाम दे रहे हैं. इससे साफ है कि अब किसान सिर्फ सरकार पर ही निर्भर नहीं हैं. वहीं, पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि राज्य सरकार ने 15 मई को खरीद सीजन खत्म होने तक मंडियों में आए पूरे 130.03 लाख टन गेहूं की खरीद कर ली है.

किसानों के खातों में पहुंचे 28,571 करोड़ रुपये

उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के खातों में अब तक 28,571 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की जा चुकी है, जिससे 7 लाख से अधिक किसानों को फायदा हुआ है. वहीं, उठाव (लिफ्टिंग) को लेकर उन्होंने कहा कि अब तक 104.51 लाख टन गेहूं उठाया जा चुका है और बाकी गेहूं भी कुछ ही दिनों में उठा लिया जाएगा.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 19 May, 2025 | 02:36 PM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.