Punjab News: पंजाब की मंडियों में भले ही धान की आवक धीरे-धीरे बढ़ रही हो, लेकिन सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक खरीदी की रफ्तार काफी धीमी है. 9 अक्टूबर तक सिर्फ 10.5 लाख टन धान की खरीद हुई है, जो कि इस खरीफ विपणन सीजन के लिए तय 170-180 लाख टन के लक्ष्य का महज 6 फीसदी है. अक्टूबर के पहले हफ्ते में हुई भारी बारिश के कारण कटाई में देरी हुई, जिससे खरीद भी प्रभावित हुई है.
इस बार धान की खरीद 16 सितंबर से शुरू हुई थी, जो सामान्य से करीब दो हफ्ते पहले है. पूरी खरीद प्रक्रिया अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले हफ्ते तक पूरी होने की उम्मीद है. पंजाब मंडी बोर्ड की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक मंडियों में कुल 11.23 लाख टन धान की आवक हुई है, जिसमें से 10.53 लाख टन की खरीद हो चुकी है. इसमें से 10.49 लाख टन सरकारी एजेंसियों ने खरीदा है, जबकि निजी व्यापारियों ने सिर्फ 3,183 टन ही खरीदा है.
66.7 फीसदी धान का हुआ उठान
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 अक्टूबर को ही पंजाब में 1.55 लाख टन धान की आवक हुई, जिसमें से 1.51 की उसी दिन खरीद भी कर ली गई. अब तक कुल 5.13 लाख टन धान मंडियों से उठाया जा चुका है, जिसमें बुधवार को 0.89 लाख टन की लिफ्टिंग हुई. इस तरह 72 घंटे के भीतर उठाव की दर 66.7 फीसदी रही.
3.60 लाख धान मंडियों में पहुंचा
मुख्य मंडियों में सबसे ज्यादा आवक संगरूर जिले में रही, जहां 3.60 लाख धान मंडियों में पहुंचा. इसके बाद पटियाला में 2.10 लाख टन, लुधियाना में 1.52 लाख टन और फिरोजपुर में 1.05 लाख टन रही. वहीं मोगा 0.21 लाख टन, बरनाला 0.29 लाख टन और मानसा जिले में 0.41 लाख टन आवक हुई, जो अपेक्षाकृत कम रही.
सरकारी एजेंसियों की खरीद में भी यही पैटर्न दिखा. सबसे ज्यादा धान की खरीद PUNGRAIN, MARKFED और PUNSUP ने मिलकर की, जिनके जरिए अब तक 9.99 लाख टन से ज्यादा धान उठाया जा चुका है. जबकि PSWC और FCI की हिस्सेदारी कम रही. राज्य सरकार के मुताबिक अब तक किसानों को 2,085.75 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.
अगले हफ्ते से धान कटाई में आएगी तेजी
अधिकारियों का कहना है कि अगले हफ्ते में धान की कटाई अपने चरम पर पहुंचने वाली है, खासकर मालवा क्षेत्र में, जो पंजाब के कुल धान क्षेत्र का दो-तिहाई हिस्सा है. ऐसे में आने वाले दिनों में खरीद और लिफ्टिंग की रफ्तार तेज होने की उम्मीद है. हालांकि, कृषि विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर मंडियों से धान का उठाव धीमा रहा और कुछ शेलर सरकारी धान रखने में आनाकानी करते रहे, तो आने वाले दिनों में अगर आवक तेज हुई तो लॉजिस्टिक में दिक्कतें आ सकती हैं.
180 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य
इस खरीफ सीजन में पंजाब सरकार 170 से 180 लाख टन धान खरीदने का अनुमान लगा रही है, जो मुख्य रूप से सरकारी एजेंसियों के जरिए सेंट्रल पूल के लिए खरीदा जाएगा. कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 4 से 8 अक्टूबर के बीच पंजाब के कई हिस्सों में भारी बारिश और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे फसल की कटाई में देरी हुई. अब उम्मीद है कि इस हफ्ते सबसे ज्यादा कटाई देखने को मिलेगा.