Today weather: दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. इससे जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है, वहीं कुछ जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी हुई है. उधर, मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण भारत में अगले 5-6 दिनों तक बारिश बढ़ने और कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
दक्षिण भारत में अगले 5 दिन तक भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और रायलसीमा में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.
अरब सागर का चक्रवाती तूफान ‘शक्ति‘
अरब सागर में बना भीषण चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’ अब कमजोर होकर सामान्य चक्रवाती तूफान में बदल गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 7 अक्टूबर की सुबह तक यह और कमजोर होकर अवदाब में तब्दील हो सकता है.
दिल्ली-एनसीआर: लगातार बारिश से बढ़ी ठंडक
दिल्ली और एनसीआर में सोमवार रात से लगातार बारिश जारी है. इस बरसात ने मौसम को सुहाना बना दिया है, लेकिन सड़कों पर जगह-जगह जाम की स्थिति भी देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार तक हल्की बारिश जारी रहेगी. हालांकि 9 और 10 अक्टूबर को आसमान साफ रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश: झमाझम बारिश के बाद अब बढ़ेगी गर्मी
उत्तर प्रदेश में सोमवार शाम से शुरू हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में जमकर बारिश हुई. लेकिन अब बारिश का सिलसिला रुक सकता है और तापमान में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि 8 अक्टूबर से गर्मी दोबारा लौट सकती है और यह स्थिति 12 अक्टूबर तक बनी रह सकती है.
बिहार: बिजली-गर्जन के साथ बारिश की संभावना
बिहार में आज और कल यानी 7 और 8 अक्टूबर को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं. इसके बाद आसमान धीरे-धीरे साफ होगा और न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है.
उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है. विशेष रूप से पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. हालांकि अगले दो दिनों में मौसम में सुधार होने की उम्मीद है.
राजस्थान: 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
राजस्थान में भी बारिश का सिलसिला जारी है. बीते 24 घंटों में जयपुर, अलवर, जोधपुर, सीकर, नागौर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज 8 अक्टूबर को 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
हालांकि अब धीरे-धीरे मौसम शुष्क होने की ओर बढ़ रहा है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटे बाद हवा में नमी की मात्रा कम होगी और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. वहीं, 14-15 अक्टूबर के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे दीपावली के समय दोबारा हल्की बारिश के आसार हैं.
छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश में गरज के साथ बारिश
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ (महाराष्ट्र) में भी 7 और 8 अक्टूबर को बिजली गरजने और बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है.
मछुआरों और किसानों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग ने मछुआरों को अरब सागर, केरल और कर्नाटक तटों पर 8 अक्टूबर तक न जाने की सलाह दी है. वहीं, किसानों को भारी वर्षा वाले इलाकों में जलभराव से फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है.