बुआई–कटाई सीजन में ट्रैक्टर खरीद रहे हैं? जरा रुकिए, ये बातें जानना है बेहद जरूरी

हर खेत और हर फसल की जरूरतें अलग होती हैं. किसी किसान को हल्की मिट्टी के लिए छोटे HP वाला ट्रैक्टर चाहिए, तो किसी को गन्ना या वाणिज्यिक खेती के लिए ज्यादा पावर वाला मॉडल चाहिए. इसी वजह से ट्रैक्टर चुनते समय सबसे पहले अपनी खेती का प्रकार, मिट्टी की किस्म और खेती का क्षेत्र ध्यान में रखना चाहिए.

नई दिल्ली | Updated On: 12 Dec, 2025 | 09:50 AM

Tractor News: ट्रैक्टर खरीदना हर किसान के लिए एक बड़ा फैसला होता है. खासकर बुआई और कटाई जैसे व्यस्त सीजन में, जब हर घंटे की कीमत होती है. सही ट्रैक्टर न सिर्फ खेती को आसान बनाता है, बल्कि समय पर काम पूरा कर पैदावार भी बढ़ाता है. ऐसे में अगर आप नया ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह जरूरी है कि जल्दबाजी में निर्णय न लें, बल्कि अपनी खेती की जरूरत और बजट के अनुसार सोच-समझकर चुनाव करें. 

खेती के मुताबिक ट्रैक्टर चुनना क्यों जरूरी है?

हर खेत और हर फसल की जरूरतें अलग होती हैं. किसी किसान को हल्की मिट्टी के लिए छोटे HP वाला ट्रैक्टर चाहिए, तो किसी को गन्ना या वाणिज्यिक खेती के लिए ज्यादा पावर वाला मॉडल चाहिए. इसी वजह से ट्रैक्टर चुनते समय सबसे पहले अपनी खेती का प्रकार, मिट्टी की किस्म और खेती का क्षेत्र ध्यान में रखना चाहिए. बागवानी करने वाले किसानों को मिनी ट्रैक्टर बेहतर रहते हैं, जबकि गहरी जुताई या बड़े औजार चलाने के लिए 40–60 HP तक के मॉडल ज्यादा कारगर होते हैं.

ट्रैक्टर खरीदने से पहले सबसे जरूरी बातें

कई किसान सीजन में जल्दबाजी में ट्रैक्टर ले लेते हैं और बाद में पछताते हैं कि यह मॉडल उनकी जरूरत के मुताबिक नहीं है. इसलिए खरीदने से पहले इंजन की क्षमता, टॉर्क, माइलेज, PTO ऑप्शन और गियरबॉक्स जैसी मूल चीजें जरूर समझें. सिंक्रोमेश गियर वाले ट्रैक्टर आजकल ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं क्योंकि ये चलाने में स्मूद और आरामदायक होते हैं.

ट्रैक्टर की कीमत

भारत में ट्रैक्टर कीमत 20–30 HP में लगभग 3–6 लाख से शुरू होती है और 40–60 HP मॉडल 7.5–11 लाख तक जाते हैं. बुआई और कटाई सीजन में अचानक मांग बढ़ जाती है, जिसके कारण कई बार कीमतों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलती है. हालांकि इसी दौरान कंपनियां खास ऑफर, फाइनेंस स्कीम और बोनस बेनिफिट भी देती हैं, इसलिए यह समय खरीदारी के लिए फायदेमंद माना जाता है.

सीजन में ट्रैक्टर खरीदने के फायदे

सीजन के समय कंपनियां विशेष छूट, आसान लोन सुविधा और त्वरित डिलीवरी देती हैं. इससे किसान बिना देरी के अपनी फसल की तैयारी शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक भी इस समय किसानों के लिए कम ब्याज दरों पर आसान किस्तों में लोन उपलब्ध कराते हैं.

ट्रैक्टर की टेस्ट ड्राइव क्यों जरूरी है?

टेस्ट ड्राइव ट्रैक्टर खरीदने का सबसे महत्वपूर्ण कदम है. इससे आप इंजन की आवाज, गियर बदलने की स्मूदनेस, ब्रेक की पकड़, हाइड्रोलिक की ताकत और स्टियरिंग का कंट्रोल आसानी से समझ सकते हैं. कई बार ट्रैक्टर दिखने में अच्छा लगता है, लेकिन चलाने पर असली कमजोरी पता चलती है.

कटाई-बुआई सीजन में कौन से फीचर्स खास होने चाहिए?

इस व्यस्त समय में ट्रैक्टर की लोड क्षमता मजबूत होना चाहिए ताकि जुताई, बुआई और कटाई के औजार आसानी से चलें. साथ ही मल्टी-स्पीड PTO, बढ़िया कूलिंग सिस्टम और मजबूत टायर भी जरूरी हैं ताकि लंबे समय तक बिना रुके काम किया जा सके.

पुराना ट्रैक्टर खरीदते समय हो जाएं सावधान

अगर बजट कम है और आप सेकंड हैंड ट्रैक्टर ले रहे हैं, तो इंजन, धुआं, हाइड्रोलिक, PTO, टायर और सर्विस हिस्ट्री की अच्छी तरह जांच करें. RC और इंश्योरेंस पेपर पक्का देखें वरना बाद में कानूनी दिक्कतें हो सकती हैं.

किसानों के लिए विशेषज्ञ सलाह

कई बार किसान सिर्फ दूसरों को देखकर या तुरंत जरूरत के कारण ट्रैक्टर खरीद लेते हैं. लेकिन सही मॉडल हमेशा वही होता है, जो आपकी खेती के पैटर्न, आपकी जमीन और आपके औजारों के हिसाब से चुना गया हो. इसलिए खरीदारी से पहले जानकारी इकट्ठा करें, तुलना करें और सोच-समझकर फैसला लें.

Published: 12 Dec, 2025 | 09:48 AM

Topics: