पशुधन की मौत पर किसानों को जल्द मुआवजा देने के निर्देश, CM योगी ने फसल नुकसान की रिपोर्ट मांगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में तूफान, बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित लोगों को जल्द मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने फसल नुकसान का सर्वे, जल निकासी की प्राथमिक व्यवस्था और राहत कार्यों की निगरानी को भी जमीन पर सुनिश्चित करने पर जोर दिया.

नई दिल्ली | Updated On: 4 May, 2025 | 06:59 PM

उत्तर प्रदेश में तूफान, बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित लोगों को जल्द ही मुआवजा मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौसम प्रभावित लोगों को जल्द ही राहत पहुंचाने की निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि जान-माल या पशुओं की हानि हुई है, वहां समय पर मुआवजा दिया जाए और घायलों का सही इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी निर्देश दिए कि खराब मौसम के कारण जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए निकासी की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जाए. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे फसल नुकसान का सर्वे करें. इसके अलावा नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट सरकार को भेजें ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश

मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को राहत कार्य पूरी तेजी से करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे खुद प्रभावित इलाकों का दौरा करें. नुकसान का जायजा लें और राहत कार्यों की निगरानी जमीन पर रहकर करें.

डेयरी क्षेत्र में हो रहे काम की समीक्षा की

मुख्यमंत्री कार्यालय ने आगे कहा कि आकाशीय बिजली, तूफान, बारिश आदि से यदि किसी की जान या पशुओं की हानि होती है, तो प्रभावित लोगों को तुरंत राहत राशि दी जाए और घायलों का सही इलाज सुनिश्चित किया जाए. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर कृषि विभाग और क्षेत्रीय सहकारी डेयरी महासंघ के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कृषि और डेयरी क्षेत्र में हो रहे काम की समीक्षा की.

जरूरी कार्रवाई का आश्वासन

इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर जनता की समस्याएं सुनी, जहां उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. महिलाओं द्वारा उठाए गए मुद्दों पर भी उन्होंने ध्यान दिया और सभी को जरूरी कार्रवाई का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को तूफान, बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए.

 

Published: 4 May, 2025 | 05:49 PM