Dhanteras 2025: धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं झाड़ू? जानें इसके पीछे के धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

नई झाड़ू से नियमित सफाई करने से घर का वातावरण स्वच्छ और हवादार रहता है. इसके अलावा, सफाई करने से मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है. शोध बताते हैं कि साफ-सुथरा वातावरण तनाव कम करने और मनोवैज्ञानिक रूप से उत्साह बढ़ाने में मदद करता है.

नई दिल्ली | Published: 18 Oct, 2025 | 08:05 AM

Dhanteras 2025: दीपावली का त्योहार सिर्फ रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाने का प्रतीक भी माना जाता है. पांच दिवसीय इस महापर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है और इस दौरान नई चीजें खरीदने की परंपरा है. इस परंपरा का एक अहम हिस्सा है झाड़ू खरीदना. यह सिर्फ एक रिवाज नहीं है, बल्कि इसके पीछे धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व छिपा हुआ है.

झाड़ू खरीदने का धार्मिक महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, झाड़ू को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. दीवाली या धनतेरस के दिन नई झाड़ू खरीदकर घर में लाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और घर में धन-धान्य और सुख-समृद्धि बनी रहती है. झाड़ू के माध्यम से घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलती है और दरिद्रता दूर होती है.

झाड़ू से घर में आती है सकारात्मक ऊर्जा

झाड़ू घर की सफाई का साधन ही नहीं, बल्कि घर में सुख और समृद्धि लाने वाला उपकरण भी माना जाता है. पुरानी झाड़ू को हटाकर नई झाड़ू से घर की सफाई करने से नकारात्मकता दूर होती है और घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. माना जाता है कि इस दिन खरीदारी की गई वस्तुएं 13 गुना अधिक फलदायक होती हैं, इसलिए धनतेरस या दीवाली पर झाड़ू खरीदना बेहद शुभ माना जाता है.

झाड़ू खरीदने के नियम

झाड़ू खरीदते समय और उसे घर में रखने के कुछ नियम माने जाते हैं:

धनतेरस पर झाड़ू खरीदना क्यों शुभ है

धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से घर में मां लक्ष्मी आकर्षित होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा आती है. यह घर की दरिद्रता दूर करती है, कर्ज और समस्याओं से राहत दिलाती है और आय के स्रोत बढ़ाती है. सोना-चांदी के साथ झाड़ू खरीदना घर में सुख-समृद्धि और धन की वृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

वैज्ञानिक कारण भी बताते हैं झाड़ू खरीदने का महत्व

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी झाड़ू खरीदने और घर की सफाई करने का महत्व समझा जा सकता है. झाड़ू से घर में जमा धूल, मिट्टी और गंदगी साफ होती है, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है. घर में धूल और कीटाणु जमा होने से एलर्जी, श्वसन संबंधी समस्याएं और संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. नई झाड़ू से नियमित सफाई करने से घर का वातावरण स्वच्छ और हवादार रहता है. इसके अलावा, सफाई करने से मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है. शोध बताते हैं कि साफ-सुथरा वातावरण तनाव कम करने और मनोवैज्ञानिक रूप से उत्साह बढ़ाने में मदद करता है.

Topics: