Gold-Silver Rate Today: सोना और चांदी के दाम मंगलवार को घरेलू बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. इसकी वजह वैश्विक बाजार में मजबूती और निवेशकों की सुरक्षित संपत्ति की ओर बढ़ती मांग है. पिछले कुछ हफ्तों में सोना और चांदी के दाम तेजी से बढ़े हैं, लेकिन चांदी ने इस साल सोने से कहीं ज्यादा तेजी दिखाई है. ऐसे में निवेशक और खरीदार रोजाना दाम पर नजर बनाए हुए हैं.
सोना और चांदी का हाल
भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया. 10 ग्राम सोने का भाव रिकॉर्ड 1,59,820 रुपये तक पहुंच गया, जबकि चांदी का भाव 1 किलोग्राम के लिए 3,54,780 रुपये तक पहुंच गया.
हाल ही में जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोना फिलहाल 10 ग्राम के लिए लगभग 1,59,070 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो पिछले दिन की तुलना में 2,330 रुपये या 1.49% ज्यादा है. वहीं, चांदी का भाव 1 किलोग्राम के लिए लगभग 3,55,740 रुपये है, जो 20,230 रुपये या 6.03% अधिक है.
- न महंगे इंजेक्शन, न केमिकल दवाइयां… दूधारू पशु को खिला दें ये एक जड़ी-बूटी, दूध की बहेगी धारा!
- ना सुर्खियां, ना सिफारिश.. मिट्टी की मेहनत ने पहुंचाया राष्ट्रपति भवन तक! जानें पद्मश्री पाने वाले 4 किसानों की कहानी
- ना धान, ना गेहूं… इस बारहमासी फसल से बदल सकती है किसानों की किस्मत, 1 एकड़ से होगी लाखों की कमाई!
इस साल अब तक चांदी के दाम में 50% से ज्यादा की तेजी देखी गई है, जो सोने की तुलना में काफी ज्यादा है.
वैश्विक बाजार का असर
वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमतें मजबूती पर बनी हुई हैं. स्पॉट गोल्ड लगभग $5,068 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. अमेरिका में फरवरी डिलीवरी के लिए सोने की कीमत $5,063 प्रति औंस है. वैश्विक अनिश्चितता के चलते निवेशक सुरक्षित संपत्तियों की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे सोने और चांदी दोनों की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं.
भारत के प्रमुख शहरों में सोने और चांदी के दाम
सोने और चांदी के दाम शहर के हिसाब से थोड़े अलग हैं.
सोना:
- चेन्नई: 24K ₹16,392, 22K ₹15,026, 18K ₹12,501 प्रति ग्राम
- मुंबई: 24K ₹16,196, 22K ₹14,846, 18K ₹12,147 प्रति ग्राम
- दिल्ली: 24K ₹16,211, 22K ₹14,861, 18K ₹12,162 प्रति ग्राम
- कोलकाता, बैंगलोर, पुणे, हैदराबाद, केरल: 24K ₹16,196, 22K ₹14,846, 18K ₹12,147 प्रति ग्राम
- वड़ोदरा, अहमदाबाद: 24K ₹16,201, 22K ₹14,851, 18K ₹12,152 प्रति ग्राम
चांदी:
- चेन्नई, हैदराबाद, केरल: ₹3,751/10 ग्राम, ₹37,510/100 ग्राम, ₹3,75,100/किलोग्राम
- मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बैंगलोर, पुणे, वड़ोदरा, अहमदाबाद: ₹3,601/10 ग्राम, ₹36,010/100 ग्राम, ₹3,60,100/किलोग्राम
निवेश और खरीदारी के लिए टिप्स
सोना अभी भी सुरक्षित निवेश का सबसे भरोसेमंद साधन माना जाता है, जबकि चांदी की कीमतों में इस साल तेजी देखने को मिली है. जो लोग गहने खरीदना चाहते हैं उन्हें रोजाना दामों पर नजर रखनी चाहिए. अगर आप निवेश या गहनों की खरीदारी की सोच रहे हैं, तो अब सोने और चांदी का रिकॉर्ड लेवल देखकर सही समय का इंतजार करना फायदेमंद हो सकता है.