सोने की कीमतों में फिर भारी गिरावट! ₹1.25 लाख से लुढ़ककर ₹1.22 लाख पर आया गोल्ड, चांदी भी हुई सस्ती

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार, 27 अक्टूबर को एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स 0.78% टूटकर ₹1,22,490 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1.07% गिरकर ₹1,45,898 प्रति किलो रही. बीते 20 सालों में सोने की कीमतों में करीब 1,200% की बढ़ोतरी हुई है.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 28 Oct, 2025 | 12:47 PM

Gold Rate Today: सोने और चांदी के दामों में सोमवार, 27 अक्टूबर को एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई. डॉलर के मजबूत होने और अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक तनाव में राहत की उम्मीदों के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गोल्ड का दबाव भारतीय बाजारों में भी दिखा. नतीजतन, भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड और सिल्वर दोनों के दाम नीचे आ गए.

एमसीएक्स पर सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट

सुबह 9:32 बजे एमसीएक्स पर दिसंबर फ्यूचर गोल्ड की कीमत 0.78% गिरकर ₹1,22,490 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. वहीं दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 1.07% घटकर ₹1,45,898 प्रति किलो रही.

इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के अनुसार, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹1,22,590 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹1,12,374 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. वहीं, 999 फाइन चांदी की कीमत ₹1,46,380 प्रति किलो रही.

पिछले 20 सालों में सोने का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

अगर बीते दो दशकों पर नजर डालें, तो सोना लगातार एक मजबूत निवेश विकल्प बना रहा है. 2005 में जहां सोने की कीमत ₹7,638 प्रति 10 ग्राम थी, वहीं 2025 में यह ₹1,25,000 के पार पहुंच चुकी है. यानी करीब 1200% की बढ़त.

पिछले 20 वर्षों में 16 बार सोने ने निवेशकों को सकारात्मक रिटर्न दिया है. इस साल यानी 2025 में ही अब तक सोने में 56% तक की बढ़ोतरी देखी गई है. लगातार बढ़ते रिकॉर्ड हाई प्राइस के कारण सोना 2025 के सबसे बेहतर परफॉर्म करने वाले एसेट क्लास में शामिल हो गया है.

जानिए आपके शहर में आज का सोना-चांदी रेट (Gold Rate 27 October)

मुंबई:

  • सोना (बुलियन): ₹1,21,960 प्रति 10 ग्राम
  • चांदी (बुलियन): ₹1,45,540 प्रति किलो

दिल्ली:

  • सोना (बुलियन): ₹1,21,790 प्रति 10 ग्राम
  • चांदी (बुलियन): ₹1,45,330 प्रति किलो

अहमदाबाद:

  • सोना (बुलियन): ₹1,22,160 प्रति 10 ग्राम
  • चांदी (बुलियन): ₹1,45,770 प्रति किलो

चेन्नई:

  • सोना (बुलियन): ₹1,22,440 प्रति 10 ग्राम
  • चांदी (बुलियन): ₹1,46,240 प्रति किलो

हैदराबा:

  • सोना (बुलियन): ₹1,22,280 प्रति 10 ग्राम
  • चांदी (बुलियन): ₹1,46,050 प्रति किलो

बेंगलुरु और पुणे:

  • सोना (बुलियन): ₹1,22,180 प्रति 10 ग्राम
  • चांदी (बुलियन): ₹1,45,930 प्रति किलो

ग्राहकों के लिए जरूरी सलाह

अगर आप आज सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि ज्वेलर्स मेकिंग चार्ज, टैक्स और जीएसटी जोड़कर अंतिम बिल बनाते हैं, जिससे कीमतें कुछ बढ़ जाती हैं.

सोना-चांदी दोनों ही लंबे समय में सुरक्षित निवेश माने जाते हैं, लेकिन इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव अंतरराष्ट्रीय आर्थिक परिस्थितियों, डॉलर की मजबूती और ब्याज दरों में बदलाव पर निर्भर करता है. इसलिए निवेश से पहले रेट्स की तुलना जरूर करें.

 

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?