गेहूं नहीं, मजबूरी में मिट्टी की रोटियां खा रहे हैं इस देश के लोग, जानिए क्या है वजह

यहां के लोग इतने गरीब हैं कि भूख मिटाने के लिए उन्हें रोटियों तक का साधारण विकल्प नहीं मिलता. यहां कुछ लोग मजबूरी में मिट्टी से बनी रोटियां खाते हैं. यह नजारा सिर्फ गरीबी की हदें दिखाता है, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करता है कि इंसानी जीवन में भूख और संसाधनों की कमी कितनी कठिन और दर्दनाक हो सकती है.

नई दिल्ली | Updated On: 27 Aug, 2025 | 03:55 PM

दुनिया में गरीबी के कई रूप हैं, लेकिन कुछ हालात ऐसे होते हैं जो देखकर दिल दहल जाता है. कैरेबियन सागर में स्थित हैती ऐसा ही एक उदाहरण है. यहां के लोग इतने गरीब हैं कि भूख मिटाने के लिए उन्हें रोटियों तक का साधारण विकल्प नहीं मिलता. यहां कुछ लोग मजबूरी में मिट्टी से बनी रोटियां खाते हैं. यह नजारा सिर्फ गरीबी की हदें दिखाता है, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करता है कि इंसानी जीवन में भूख और संसाधनों की कमी कितनी कठिन और दर्दनाक हो सकती है.

हैती की गरीबी और भूख

हैती दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है. यहां अधिकांश लोग कुपोषण और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. इस देश में भोजन की भारी कमी है. गेहूं और अन्य बुनियादी खाद्य वस्तुओं की महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि गरीब लोग रोजाना चावल या सामान्य रोटी तक नहीं खरीद सकते. यही कारण है कि उनकी नसीब में मिट्टी की रोटियां ही आती हैं.

मिट्टी की रोटियों का दर्दनाक सच

हैती के गरीब इलाकों में, खासकर Cite Soleil जैसी घनी आबादी वाली जगहों में, लोग मिट्टी की रोटियां खाते हैं. ये रोटियां बच्चों और गर्भवती माताओं तक के आहार का हिस्सा बन चुकी हैं. मिट्टी की रोटी बनाने के लिए स्थानीय लोग पहाड़ी मिट्टी लेते हैं, उसमें पानी और नमक मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करते हैं. फिर इसे हाथ से रोटी के आकार में बनाया जाता है और धूप में घंटों सुखाया जाता है. इसके बाद यह उनके दैनिक आहार का हिस्सा बन जाती है.

महंगाई का प्रभाव

हैती में महंगाई का स्तर इतना ऊंचा है कि गरीब लोग रोजमर्रा की आवश्यक चीजें जैसे चावल, दाल, सब्जियां और गेहूं तक आसानी से नहीं खरीद पाते. तेल, चीनी और दूध जैसी बुनियादी वस्तुओं की कीमतें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे गरीब परिवारों के लिए संतुलित आहार जुटाना असंभव हो गया है.

महंगाई और बेरोजगारी के कारण कई परिवार रोजाना केवल एक बार या दो बार भोजन कर पाते हैं, और अक्सर भोजन की मात्रा इतनी कम होती है कि पोषण पर्याप्त नहीं मिल पाता. इसके चलते लोग भूख मिटाने के लिए मिट्टी जैसी असामान्य चीजों पर निर्भर हो जाते हैं.

मिट्टी से बनी रोटियां केवल भूख को शांत करने का साधन बन गई हैं, लेकिन यह पोषण की दृष्टि से पूरी तरह असंतोषजनक है. यह स्थिति न केवल बच्चों और गर्भवती माताओं को प्रभावित कर रही है, बल्कि पूरे समाज की स्वास्थ्य स्थिति को भी गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा रही है.

सीख और संदेश

हैती का यह दर्दनाक उदाहरण हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि हम अपने भोजन की कितनी कद्र करते हैं. अक्सर हम खाना बर्बाद कर देते हैं, जबकि कहीं कोई लोग भूख से परेशान हैं. हमें यह समझना होगा कि भोजन एक अनमोल साधन है और इसे बर्बाद करने से पहले हमें कई बार सोचना चाहिए.

Published: 27 Aug, 2025 | 03:48 PM