Farming Tips: कटहल देशभर में अपने मीठे और पौष्टिक फलों के लिए बेहद लोकप्रिय है. लेकिन कई बार किसान कटहल के छोटे-छोटे नवजात फल गिरने की समस्या से जूझते हैं. यह न केवल फसल की पैदावार घटाता है, बल्कि किसान के मेहनत और आमदनी पर भी असर डालता है. खुशखबरी यह है कि इस समस्या का समाधान आसान तरीकों से किया जा सकता है.
क्यों गिरते हैं कटहल के नवजात फल?
मौसम के उतार-चढ़ाव
तेज बारिश, अचानक ठंडी या गर्म हवाएं, और लंबे समय तक सूखा, सभी परिस्थितियां पेड़ को तनावग्रस्त कर देती हैं. इससे नवजात फल कमजोर होकर गिर सकते हैं.
पोषण की कमी
कटहल के पेड़ को पर्याप्त नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम नहीं मिलते तो फल कमजोर हो जाते हैं. सही खाद और पोषण की कमी फल गिरने का मुख्य कारण बन सकती है.
कीट और रोग
कीट जैसे फल मकोड़ा, तना छेदक या फलों पर हमला करने वाले कीट, नवजात फल को प्रभावित करते हैं. इसके अलावा, फफूंद और रोग भी फलों को गिरा सकते हैं.
अधिक फल लगना
कभी-कभी पेड़ पर फल इतने अधिक लग जाते हैं कि पेड़ उनकी देखभाल नहीं कर पाता. परिणामस्वरूप कुछ फल समय से पहले गिर जाते हैं.
नवजात फल गिरने से बचने के आसान उपाय
संतुलित जल प्रबंधन
कटहल के पेड़ को न ज्यादा और न कम पानी दें. बारिश के मौसम में खेतों में पानी का निकास सुनिश्चित करें. जड़ों में पानी जमा होने से फल गिर सकते हैं.
मल्चिंग करें
पेड़ के चारों ओर सूखे पत्ते या जैविक मल्च डालने से मिट्टी की नमी बनी रहती है और पेड़ की वृद्धि में मदद मिलती है.
सही खाद और पोषण
पेड़ को समय-समय पर जैविक खाद और उचित उर्वरक दें. गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट और रासायनिक उर्वरक संतुलित मात्रा में डालें.
कीट और रोग नियंत्रण
पेड़ की नियमित जांच करें. कीट या रोग दिखाई दें तो नीम का तेल, पपीते का काढ़ा या जैविक कीटनाशक का प्रयोग करें.
फलों की संख्या नियंत्रित करना (थिनिंग)
यदि पेड़ पर फल बहुत ज्यादा हैं तो कुछ फल हटाएं. इससे बाकी फल अच्छे से विकसित होंगे और गिरने की संभावना कम होगी.
पानी देने का सही समय
पानी सुबह या शाम दें, जब धूप तेज न हो. दिन में पानी देने से पेड़ और फलों को नुकसान पहुंच सकता है.
विशेषज्ञ की सलाह
कृषि विशेषज्ञ कहते हैं कि कटहल के पेड़ की देखभाल और समय पर पोषण नवजात फल गिरने से बचाने में अहम भूमिका निभाता है. नियमित निरीक्षण और सही उपाय करने से किसान अपनी फसल को सुरक्षित रख सकते हैं और अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.