रबी सीजन की फसलों की बुवाई और अंकुरण के लिए इस समय खाद की सख्त जरूरत है. डीएपी के साथ गेहूं की बुवाई करने के लिए और पहली सिंचाई पर यूरिया की जरूरत किसानों को है. लेकिन, मध्य प्रदेश में खाद उपलब्धता के सरकारी दावे फेल होते दिख रहे हैं. क्योंकि, पहले मुरैना में किसानों ने खाद नहीं मिलने पर चक्का जाम किया था और आज शाजापुर में किसानों ने हाइवे जाम कर दिया है. इतना ही नहीं किसानों और कर्मचारियों के बीच हाथापाई भी हुई है.
5 दिन से खाद के लिए आ रहे थे पर दुकान पर ताला लगा मिलता
मध्य प्रदेश के शाजापुर में किसानों ने 5 दिन से खाद नहीं मिलने पर हंगामा कर दिया है. इतना ही नहीं खाद दुकान के कर्मचारियों से किसानों की हाथापाई भी हो गई. नाराज किसानों ने शहर से गुजरने वाले हाईवे को जाम कर दिया है. नाराज किसानों ने खाद की दुकान का शटर भी तोड़ने की कोशिश की. हंगामे की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा है. किसानों ने कहा कि 5 दिन से रोज खाद के लिए आ रहे हैं लेकिन, दुकान पर ताला लटका दिया जाता है.
शाजापुर समिति कर्मचारी के साथ किसानों की हाथापाई
शाजापुर जिला मुख्यालय पर ऑनलाइन टोकन समय से जारी नहीं होने और समय पर किसानों को खाद नहीं मिलने के चलते नाराज किसानों ने टंकी चौराहे पर स्थित सोसाइटी में हंगामा कर दिया. सैकड़ों की संख्या में जुटे किसानों ने पहले समिति पर हंगामा किया. खाद समिति कर्मचारी ने समझाने की कोशिश की तो किसानों ने उसको पकड़ लिया और दोनों पक्षों में हाथापाई भी हुई.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
नाराज किसानों ने हाइवे पर जाम लगाया
खाद नहीं मिलने से बौखलाए किसानों ने शहरी हाईवे को जाम कर दिया. हंगामे, हाथापाई और हाईवे जाम किए जाने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाया. किसानों का कहना है कि बाजार में उन्हें आसानी से खाद उपलब्ध हो रहा है, लेकिन सोसाइटी में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. किसानों ने बताया कि वे 4-5 दिनों से परेशान हो रहे हैं और कभी भी खाद नहीं मिल पा रहा है.

शाजापुर खाद समिति पर कर्माचारियों से हाथापाई करते नाराज किसान.
नायब तहसीलदार के आश्वासन पर शांत हुए किसान
नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा था, जिसके कारण किसान नाराज थे. किसानों की समस्या का अब निपटारा कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तीन अलग-अलग वितरण केंद्रों पर पॉश मशीन लगाई गई है और वहीं से किसानों के खाद की व्यवस्था की जा रही है.
नाराज किसानों ने मुरैना में हाइवे जाम किया
इससे पहले अगस्त महीने में मध्य प्रदेश के मुरैना मुरैना से खाद की किल्लत का मामला सामने आया था और तब किसानों ने खाद नहीं मिलने पर हाइवे जाम कर दिया था. उस वक्त भी किसानों ने कहा था कि समय पर खाद नहीं मिल रही है. हर दिन उन्हें टरकाया जा रहा है. दुकानों पर खाद लेने वाले किसानों की संख्या ज्यादा है, लेकिन दुकानदार स्टॉक कम होने की बात कहकर किसानों को टरका रहे हैं.