टिकाऊ खेती के लिए करें हरी खाद का इस्तेमाल, बीज निगम से सस्ते में खरीदें सीड किट

हरी खाद की 5 किग्रा की बीज किट बाजार में 825 रुपये में मिल रही है वहीं बीज निगम यही किट बाजार से 200 रुपये सस्ते में मात्र 625 रुपये में उपलब्ध करा रहा है.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Updated On: 22 Jun, 2025 | 10:45 AM

आज के समय में किसान केमिकल फ्री खेती कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने जैविक खेती की तरफ अपना रुख किया है. आज किसान अपने खेतों में फसलों के अच्छे विकास के लिए जैविक खाद और उर्वरक का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे ही एक जैविक खाद है हरी खाद (Green Manure) जिसमें किसान विशेष तरह की फसलें उगाते हैं जैसे सन, ढैंचा, मूँग आदि. बता दें कि इन फसलों को उगाकर खेत में ही इनकी जुताई करके मिट्टी में मिला दिया जाता है. इस खाद के इस्तेमाल से मिट्टी की उर्वर क्षमता बढ़ती है. किसान अपने घर बैठे सस्ते दाम पर हरी खाद की किट खरीद सकते हैं.

बाजार से कम कीमत पर खरीदें किट

किसानों को किसी भी फसल को उगाने में किसी तरह की समस्या ने हो इसके लिए सरकार उन्हें खेती से जुड़ी सामग्री सस्ते दामों में उपलब्ध कराती है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) फसलों के बीज या बीज किट सस्ते दामों में उपलब्ध कराता है.

बता दें कि हरी खाद की 5 किग्रा की बीज किट बाजार में 825 रुपये में मिल रही है वहीं बीज निगम यही किट बाजार से 200 रुपये सस्ते में मात्र 625 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. 26 जून तक अगर आप इस किट के 2 पैकेट ऑर्डर करते हैं तो आपको एक जैकेट फ्री मिलेगी.

Organic Farming

Green Manure Kit

हरी खाद के फायदे

जैविक खेती में हरी खाद का इस्तेमाल बेहद जरूरी होता है. हरी खाद के इस्तेमाल से मिट्टी की बनावट और पानी को रोकने की क्षमता बढ़ती है, साथ ही मिट्टी का कटाव भी रुकता है. हरी खाद फसलों को जैविक नाइट्रोजन उपलब्ध कराता है जो कि पौधों के लिए बेहद ही जरूरी पोशक तत्व होता है. इस खाद के इस्तेमाल से मिट्टी में जैविक गतिविधियां बढ़ने लगती हैं जिसके कारण रोग और कीटों के संक्रमण का खतरा भी कम होता है और इसके साथ ही खरपतवारों को भी नियंत्रित किया जा सकता है.

किट में हैं 7 फसलें

राष्ट्रीय बीज निगम के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हरी खाद की बीज किट में ढैंचा, सनहेम्प, मेज, ग्वार, ओकरा, सोरगुम, काऊपी शामिल हैं. इसके अलावा हरी खाद के इस्तेमाल के लिए उचित दलहनी फसलों का चुनाव करें और इन फसलों को सही समय पर उगाएं . अच्छी क्वालिटी के उत्पादन और टिकाऊ खेती कि लिए जरूरी है कि किसान अपने खेतों में हरी खाद का इस्तेमाल करें.

 

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 22 Jun, 2025 | 10:45 AM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.