बिहार में उगाए गए फल-सब्जियों की होगी विदेशों तक सप्लाई, 57 लाख लोगों को मिला पक्का घर

सिवान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिहार की बागवानी, पीएम आवास योजना और बुनियादी विकास की तारीफ की. उन्होंने 57 लाख घरों, 55 हजार किमी सड़कों, बिजली-पानी कनेक्शन और 45 हजार CSC का ज़िक्र किया.

वेंकटेश कुमार
नोएडा | Updated On: 20 Jun, 2025 | 04:43 PM

बिहार के सिवान जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बागवानी में बिहार का कोई तोड़ नहीं है. यहां उगाए गए फल-सब्जियां और मखाने की सप्लाई देश ही नहीं बल्कि देशों तक होगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बिहार के कारखानों में बनने वाला सामान भी दुनिया के बाजारों तक पहुंचेगा. पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कहा कि बिहार में पीएम आवास योजना से 57 लाख से ज्यादा पक्के घर बने हैं. इस मौके पर पीएम ने पीएम आवास योजना के अंतर्गत 6,600 से अधिक बन चुके घरों के गृह प्रवेश समारोह के अवसर पर कुछ लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियां सौंपी.

पीएम ने कहा कि केवल सिवान जिले में भी गरीबों के 1.10 लाख से ज्यादा पक्के घर बन चुके हैं और ये काम निरंतर जारी है. उन्होंने कहा कि आज भी बिहार के 50 हजार से अधिक परिवारों के लिए घर की किस्त जारी की गई है. ये घर ज्यादातर माताओं-बहनों के नाम पर हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बिहार में करीब 55 हजार किमी ग्रामीण सड़कें बनी हैं. 1.5 करोड़ से अधिक घरों को बिजली के कनेक्शन से जोड़ा गया है. साथ ही 1.5 करोड़ घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया है.

45 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए

उन्होंने कहा कि 45 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं. उनके मुताबिक, बिहार की प्रगति के लिए हमें ये गति लगातार बढ़ाते रहना है. पीएम ने कहा कि बीते एक दशक में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर मिल चुके हैं. ये सिर्फ चार दीवारें नहीं हैं, उन घरों में सपने सजते हैं, उन घरों में संकल्प पलते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 3 करोड़ पक्के घर और तैयार होने जा रहे हैं.

मोदी चैन की नींद नहीं सोएगा, दिनरात काम करता रहेगा

पीएम मोदी ने कहा कि सेवा के काम में मैं रुकने वाला नहीं हूं. मोदी चैन की नींद नहीं सोएगा, वो दिनरात काम करता रहेगा, आपके लिए करता रहेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 11 वर्षों से हमारी सरकार गरीब के रास्ते की हर मुश्किल को दूर करने में जुटी हैं और आगे भी करती रहेगी.

पीएम मोदी ने की नीतीश सरकार की प्रशंसा

उन्होंने कहा कि इतनी मेहनत करने के बाद आज ऐसे अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं. पीएम ने कहा कि बीते एक दशक में रिकॉर्ड 25 करोड़ भारतीयों ने गरीबी को पराजित किया है. वर्ल्ड बैंक जैसी जानी-मानी संस्थाएं भारत की इस उपलब्धि की प्रशंसा कर रही हैं. भारत ने ये जो कमाल किया है, इसमें मुख्यमंत्री नीतीश जी की सरकार का बहुत बड़ा योगदान है.

 

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 20 Jun, 2025 | 04:39 PM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.