Bed Bugs Removal: क्या आपने कभी रात में सोते समय महसूस किया है कि कोई छोटे-छोटे कीड़े आपकी त्वचा पर चल रहे हैं और खुजली कर रहे हैं? अगर हां, तो हो सकता है कि आपके घर में खटमल (Bed Bugs) ने डेरा डाल लिया हो. मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी है, कॉकरोच को भगाने के लिए स्प्रे है, लेकिन खटमल से लड़ना थोड़ा मुश्किल होता है. ये छोटे कीड़े इतनी चालाकी से छिपते हैं कि आपको पता भी नहीं चलता और रात में बाहर निकलकर काटने लगते हैं. इनके काटने से खुजली, रैशेज, लाल दाने और काले निशान तक हो सकते हैं.
खटमल ज्यादातर फर्नीचर, बिस्तर, सोफे, अलमारी या घर के कोनों में छिप जाते हैं. खासतौर पर गद्दों की सिलाई, लकड़ी के जोड़ और छोटे-छोटे छेद इनके पसंदीदा ठिकाने होते हैं. अच्छी बात यह है कि इन्हें भगाने के लिए कुछ आसान और घरेलू उपाय मौजूद हैं, जिनसे आप बिना ज्यादा खर्च किए इनसे छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं इन कारगर तरीकों के बारे में विस्तार से.
बेकिंग सोडा का जादू
खटमल को मारने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है बेकिंग सोडा. बेकिंग सोडा हवा और खटमल के शरीर की नमी को सोख लेता है, जिससे ये कीड़े मरने लगते हैं. इसके लिए आपको बस बिस्तर, गद्दे, सोफे और उन जगहों पर जहां खटमल छिप सकते हैं, बेकिंग सोडा छिड़कना है. कुछ घंटों बाद वैक्यूम क्लीनर या झाड़ू से इसे साफ कर दें.
सिरके की तेज महक
सिरका (Vinegar) खटमल भगाने का एक और असरदार उपाय है. सिरके की तेज महक और इसकी एसिडिटी खटमल को दूर कर देती है. सबसे पहले जिस जगह खटमल हों, उस फर्नीचर या गद्दे को धूप में रखें. फिर एक स्प्रे बोतल में सिरका भरकर प्रभावित हिस्सों पर अच्छी तरह छिड़क दें. सिरके की महक और धूप की गर्मी से खटमल वहां से भाग जाएंगे.
नीम का प्राकृतिक असर
नीम के पत्तों और नीम के तेल में मौजूद कड़वाहट खटमल के लिए जहर का काम करती है. आप नीम के पत्तों को खटमल के अंडों और छिपने वाली जगहों पर रख सकते हैं या नीम के तेल का स्प्रे कर सकते हैं. नीम की गंध और उसका रसायन खटमलों को वहां से भागने पर मजबूर कर देता है और दोबारा आने से भी रोकता है.
दालचीनी और मसालों की ताकत
दालचीनी, अदरक, काली मिर्च और लौंग जैसे मसाले भी खटमल को खत्म करने में कारगर होते हैं. इन मसालों को हल्का कूटकर पानी में अच्छी तरह उबाल लें, जब तक कि पानी आधा न रह जाए. ठंडा होने पर इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर खटमलों के ठिकानों पर छिड़कें. इसकी महक और तीखापन खटमलों को मारने में मदद करेगा. बेहतर असर के लिए कमरे का तापमान थोड़ा गर्म रखें.
बाजार से मिलने वाली दवाएं
अगर घरेलू उपाय काम न करें, तो आप बाजार से मिलने वाले पेस्टीसाइड्स (खटमल मारने की दवा) का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, ध्यान रहे कि इस्तेमाल करने से पहले पैकेट पर लिखे निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. बच्चों और पालतू जानवरों को दवा वाले कमरे से दूर रखें.
सफाई है सबसे बड़ा हथियार
खटमल गंदगी और नमी वाली जगहों पर जल्दी पनपते हैं. इसलिए घर की साफ-सफाई का ध्यान रखना सबसे जरूरी है. नियमित रूप से गद्दों, सोफों, परदों और अलमारी की सफाई करें. गर्म पानी से चादरें और तकिए के कवर धोएं और समय-समय पर फर्नीचर को धूप में रखें.