12वीं के बाद कृषि से जुड़े ये कोर्स करें, नौकरी और कमाई दोनों पक्की

बहुत कम लोग यह जानते हैं कि कृषि क्षेत्र में भी ऐसे कई आधुनिक और प्रोफेशनल कोर्स मौजूद हैं, जो न सिर्फ सम्मानजनक नौकरी दिलाते हैं, बल्कि अच्छी सैलरी और स्थिर भविष्य की गारंटी भी देते हैं. बदलते दौर में खेती अब सिर्फ खेतों तक सीमित नहीं रही, बल्कि रिसर्च, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट और इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच चुकी है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 22 Jan, 2026 | 02:39 PM

Agriculture courses: भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है, लेकिन आज भी पढ़ाई और करियर की बात आते ही ज्यादातर छात्र साइंस, कॉमर्स या इंजीनियरिंग की ओर रुख करते हैं. बहुत कम लोग यह जानते हैं कि कृषि क्षेत्र में भी ऐसे कई आधुनिक और प्रोफेशनल कोर्स मौजूद हैं, जो न सिर्फ सम्मानजनक नौकरी दिलाते हैं, बल्कि अच्छी सैलरी और स्थिर भविष्य की गारंटी भी देते हैं. बदलते दौर में खेती अब सिर्फ खेतों तक सीमित नहीं रही, बल्कि रिसर्च, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट और इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच चुकी है. ऐसे में अगर कोई छात्र सही कृषि कोर्स चुन ले, तो उसका करियर सच में “सेट” हो सकता है.

बीएससी हॉर्टिकल्चर

अगर आपको फल, सब्जी, फूल और पौधों से जुड़ा काम पसंद है, तो बीएससी हॉर्टिकल्चर आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह चार साल का स्नातक कोर्स होता है, जिसमें बागवानी की आधुनिक तकनीकें, नर्सरी मैनेजमेंट, ग्रीनहाउस खेती और औषधीय पौधों की खेती की पढ़ाई कराई जाती है. इस कोर्स के बाद छात्र सरकारी विभागों, कृषि विश्वविद्यालयों, नर्सरी, फूड प्रोसेसिंग कंपनियों और एक्सपोर्ट सेक्टर में अच्छी नौकरी पा सकते हैं. कई छात्र खुद का बागवानी व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं.

बीएससी एग्रीकल्चर

बीएससी एग्रीकल्चर को कृषि क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद कोर्स माना जाता है. यह भी चार साल का स्नातक कोर्स है, जिसमें फसल उत्पादन, मिट्टी विज्ञान, बीज तकनीक, सिंचाई, कृषि मशीनरी और फार्म मैनेजमेंट जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. इस कोर्स के बाद सरकारी नौकरी के साथ-साथ बैंक, बीमा, एग्री-बिजनेस कंपनियों और मल्टीनेशनल फर्म्स में भी अवसर मिलते हैं. यही नहीं, आगे चलकर छात्र एमएससी और पीएचडी करके रिसर्च और टीचिंग के क्षेत्र में भी जा सकते हैं.

बीएससी फॉरेस्ट्री

जो छात्र जंगल, पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण में रुचि रखते हैं, उनके लिए बीएससी फॉरेस्ट्री एक शानदार विकल्प है. यह कोर्स भी चार साल का होता है और इसमें वनों के संरक्षण, पर्यावरण संतुलन, प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन और जैव विविधता की पढ़ाई होती है. इस कोर्स के बाद छात्र वन विभाग, पर्यावरण संस्थानों, एनजीओ और सरकारी एजेंसियों में काम कर सकते हैं. आज के समय में जब पर्यावरण संरक्षण सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है, यह कोर्स करियर के लिहाज से काफी मजबूत माना जाता है.

बीएससी एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स

खेती सिर्फ उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि उससे जुड़ा बाजार, कीमत और नीति भी उतनी ही अहम है. बीएससी एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स ऐसा ही कोर्स है, जिसमें कृषि और अर्थशास्त्र दोनों की समझ दी जाती है. इसमें कृषि बाजार, ग्रामीण विकास, फसल मूल्य निर्धारण और सरकारी योजनाओं का अध्ययन कराया जाता है. इस कोर्स के बाद छात्र सरकारी विभागों, नीति आयोग से जुड़े प्रोजेक्ट्स, बैंकिंग सेक्टर और रिसर्च संस्थानों में अच्छी भूमिका निभा सकते हैं.

बीएससी प्लांट पैथोलॉजी

फसलों में लगने वाली बीमारियां किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या होती हैं. बीएससी प्लांट पैथोलॉजी में पौधों की बीमारियों, उनके कारण और इलाज की पढ़ाई कराई जाती है. यह कोर्स फसल उत्पादन बढ़ाने और नुकसान कम करने में अहम भूमिका निभाता है. इस क्षेत्र के विशेषज्ञ कृषि विभाग, रिसर्च लैब, बीज कंपनियों और कीटनाशक उद्योग में अच्छी नौकरी पा सकते हैं.

सही कोर्स, सही दिशा

कृषि क्षेत्र से जुड़े ये कोर्स सिर्फ नौकरी ही नहीं, बल्कि समाज और देश के विकास में योगदान देने का मौका भी देते हैं. अगर छात्र अपनी रुचि और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर इनमें से कोई एक कोर्स चुन लें, तो उनका करियर सुरक्षित और सम्मानजनक बन सकता है. आज की आधुनिक खेती में ज्ञान ही सबसे बड़ी ताकत है, और यही ताकत ये कोर्स आपको देते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?