Air Purifier Plants: दिल्ली-एनसीआर और अन्य शहरों में बढ़ते प्रदूषण और पराली के धुएं से हवा लगातार खराब हो रही है. इसका असर लोगों की सेहत पर सीधे पड़ता है और सांस, एलर्जी और आंखों की समस्याएं बढ़ाती हैं. लेकिन घर में कुछ खास पौधे लगाने से आप न केवल घर की हवा को शुद्ध कर सकते हैं, बल्कि ऑक्सीजन भी भरपूर मात्रा में देते हैं. ये पौधे जहरीले तत्वों को सोखते हैं और आपके घर को सुंदर भी बनाते हैं.
मनी प्लांट – घर में सकारात्मक ऊर्जा और शुद्ध हवा
मनी प्लांट अपने नाम की तरह घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है. यह कार्बन डाइऑक्साइड को सोखकर ऑक्सीजन छोड़ता है और हवा में मौजूद हानिकारक टॉक्सिन्स को भी कम करता है. इसे घर के किसी भी कोने में रखा जा सकता है और इसकी देखभाल बेहद आसान है. कम रोशनी में भी यह अच्छी तरह बढ़ता है और घर के वातावरण को ताजगी भरा बनाता है.
रबर प्लांट – विषैले तत्वों को हटाने वाला पौधा
रबर प्लांट हवा से हानिकारक रसायनों को सोखकर ऑक्सीजन पैदा करता है. यह पौधा कम रोशनी में भी जीवित रह सकता है और लंबे समय तक घर की हवा को साफ रखता है. रबर प्लांट का आकार बड़ा होने के साथ-साथ घर की शोभा भी बढ़ाता है.
स्नेक प्लांट – रात में भी ऑक्सीजन का स्रोत
स्नेक प्लांट, जिसे “मदर-इन-लॉ टंग” भी कहा जाता है, रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है. NASA की रिपोर्ट के अनुसार यह पौधा हवा से बेंजीन, फॉर्मलडिहाइड और टोल्यून जैसे हानिकारक तत्वों को खत्म करने में सक्षम है. इसे बेडरूम में रखने से नींद के दौरान भी हवा शुद्ध रहती है और स्वास्थ्य बेहतर होता है.
स्पाइडर प्लांट – कार्बन मोनोऑक्साइड हटाने में माहिर
स्पाइडर प्लांट भी हवा को साफ करने में बेहद प्रभावी है. यह कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य विषैले तत्वों को हटाकर घर के वातावरण को ताजगी से भर देता है. इसके पत्ते लंबे और सुंदर होते हैं, जो घर की खूबसूरती भी बढ़ाते हैं.
पीस लिली – सुंदरता और स्वास्थ्य दोनों का खजाना
पीस लिली एक खूबसूरत पौधा है जो कम रोशनी में भी बढ़ता है. यह हवा से हानिकारक तत्व निकालता है और ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाता है. सफेद फूलों की वजह से यह घर की सजावट में भी चार चांद लगाता है. पीस लिली को लिविंग रूम या बेडरूम में रखा जा सकता है.
घर में पौधे लगाने के फायदे
इन पांच पौधों को घर में रखने से न केवल हवा शुद्ध होती है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. साफ और ताजी हवा से सांस लेने में आसानी होती है और एलर्जी और सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं में कमी आती है. साथ ही, घर का वातावरण सुंदर और हराभरा रहता है.