अगर आप किसान हैं और उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के रहने वाले हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आप पीएम किसान के लिए पात्र हैं और योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि कृषि विभाग आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए गांवों में जाकर कैंप लगा रहा है. आप इन कैंपों में पीएम किसान के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करते समय कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. इसलिए किसान कैंप जाते समय आधार कार्ड, पैन कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर जरूर रखें. नहीं, तो आप पीएम किसान के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे. वहीं, आवेदन के दौरान ई-केवाईसी और किसान कार्ड आईडी बनवाना अनिवार्य है. इसके बाद ही आप 20वीं किस्त का लाभ उठा पाएंगे. अभी जिले में तीन लाख से अधिक किसान पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं. लेकिन योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को पास कृषि योग्य जमीन होना बहुत जरूरी है. अगर आपके पास कृषि योग्य जमीन नहीं है, तो आप योजना के लिए पात्र नहीं है. यानी आपको पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
आवेदन के लिए लगाए जा रहे हैं कैंप
वहीं, जिले के कृषि अधिकारी का कहना है कि पीएम किसान योजना का लाभ देने के लिए गांव स्तर पर कैंप लगाए जा रहे हैं. किसान इन कैंपों में जाकर पीएम किसान के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आवदेन में कुछ त्रुटियां हैं, तो किसान उसे भी सही करा सकते हैं.
साल में किसानों को मिलते हैं 6000 रुपये
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना की शुरुआत सीमांत और कम जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनावने के लिए की गई है. पीएम किसान योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिए जाते हैं. ये राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है.
कब जारी होगी 20वीं किस्त
अभी तक केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत 19 किस्तें जारी कर चुकी है. अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि अगले महीने यानी जून में 20वीं किस्त जारी की जा सकती है. लेकिन अभी तक केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.