प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना, भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल मानी जाती है. इसका मकसद देश के छोटे और मझोले किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराना है. योजना में उन्हें आर्थिक सहायता दी जाती है ताकि किसान अपनी फसलों का उत्पादन बढ़ा सकें. साथ ही साथ उन्हें सशक्त बनाना भी इसका एक मकसद है. जल्द ही पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी कर दी जाएगी. वहीं किसानों के लिए यह भी बहुत जरूरी है कि वो इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए हर जरूरी काम को पूरा रखें. लेकिन फिर भी अगर बतौर किसान अपने ये तीन काम नहीं किए हैं तो फिर आपको इस स्कीम का फायदा नहीं मिल पाएगा.
कितनी है योजना की राशि
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत योग्य किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद तीन किस्तों में सरकार की तरफ से दी जाती है. हर चार महीने के अंतराल में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तें किसानों के अकाउंट में पहुंचती हैं. इन किस्तों से किसान खेती-बाड़ी में प्रयोग होने वाले खाद, बीज और बाकी के काम करते हैं. इस योजना की अब तक 19 किस्तें जारी कर चुकी हैं और अब 20वीं किस्त का इंतजार किसानों को है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सहायता सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है, जिससे किसानों को बिना किसी बिचौलिए के सीधे लाभ मिलता है. इस योजना के लाभार्थियों में किसान परिवारों को शामिल किया गया है, जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम कृषि भूमि हो. योजना के लिए योग्य शर्तों का पालन करते हुए किसान इसका लाभ उठा सकते हैं.
3 तरीकों से कराएं ई-केवाईसी
पीएम किसान योजना की एडवांस किस्त हासिल करने की सबसे पहली शर्त है ईकेवाईसी करवाना. अगर आपने समय रहते ई-केवाईसी नहीं कराया तो आप इसकी किस्त उठाने से चूक जाएंगे. आप 3 तरीकों से ई-केवाईसी करवा सकते हैं:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉग-इन इन करें.
- पीएम किसान मोबाइल ऐप में मौजूद फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का यूज करें.
- या फिर अपने नजदीकी CSC केंद्र या SSK सेंटर पर विजिट करें.
भूमि रिकॉर्ड वेरीफाई नहीं होने पर अटक जाएगा पैसा
जिन किसानों ने भूमि रिकॉर्ड को वैरीफाई नहीं करवाया है तो उन्हें भी इसका फायदा नहीं मिल पाएगा. साथ ही, इस योजना का फायदा लेने के लिए किसान को एक्टिव बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना बेहद जरूरी है. वहीं, डीबीटी इनेबल करवाना इसकी एक और शर्त है. अगर डीबीटी इनेबल नहीं हुआ तो फिर किस्त के पैसे अकाउंट में नहीं आ पाएंगे.