PM Kisan 22nd installment : पीएम किसान की 22वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, जानिए फरवरी में किस दिन आपके खाते में आएंगे 2000 रुपये!
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में अगली किस्त जारी होने की उम्मीद है. हालांकि, इस लाभ को पाने के लिए ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन जैसे काम पूरे होना अनिवार्य है, नहीं तो आपकी किस्त अटक सकती है.
PM Kisan 22nd Installment : कड़कड़ाती ठंड हो या खेत में पसीना बहाती दोपहर, किसान की नजरें हमेशा इस बात पर टिकी रहती हैं कि कब सरकार की ओर से मिलने वाली सम्मान निधि उनके मोबाइल पर मैसेज के जरिए खुशियां लेकर आएगी. 21वीं किस्त मिलने के बाद अब सबकी निगाहें 22वीं किस्त पर हैं. फरवरी का महीना शुरू होते ही गांवों की चौपालों पर बस एक ही चर्चा है- अगला पैसा कब आएगा? दरअसल, यह 2000 रुपये की किस्त सिर्फ एक सरकारी मदद नहीं, बल्कि छोटे किसानों के लिए खाद, बीज और घर के राशन का एक मजबूत सहारा है.
क्या कहती है तारीख?
हालांकि सरकार ने अभी तक किसी एक पक्की तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन पिछले सालों के रिकॉर्ड को देखें तो तस्वीर साफ नजर आती है. पिछले साल यानी 2025 में 19वीं किस्त 24 फरवरी को आई थी और अभी हाल ही में नवंबर में 21वीं किस्त मिली है. नियम के हिसाब से हर चार महीने में पैसा आता है, इस लिहाज से फरवरी 2026 के आखिरी हफ्ते या मार्च की शुरुआत में 22वीं किस्त आपके बैंक खाते में क्रेडिट हो सकती है. सरकार के गलियारों में तैयारियां तेज हैं और फाइलें आगे बढ़ चुकी हैं.
डीबीटी के जरिए साल के 6000 सीधे खाते में पहुंच रहे
पीएम किसान सम्मान निधि योजना ने बिचौलियों के खेल को पूरी तरह खत्म कर दिया है. सरकार हर साल पात्र किसानों को 6000 रुपये देती है, जो 2000-2000 की तीन किस्तों में सीधे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए आपके पास पहुंचते हैं. यानी न तहसील के चक्कर काटने की टेंशन और न ही किसी बाबू के आगे हाथ जोड़ने की जरूरत. जैसे ही प्रधानमंत्री दिल्ली से बटन दबाते हैं, पैसा सीधे आपके बैंक खाते में पहुंच जाता है.
इन 3 कामों के बिना अटक सकता है आपका पैसा
अक्सर कई किसान शिकायत करते हैं कि उनके पड़ोसी का पैसा आ गया लेकिन उनका नहीं. इसकी सबसे बड़ी वजह कुछ जरूरी कागजी कार्रवाई का अधूरा होना है. इस बार भी सरकार ने साफ कर दिया है कि पैसा केवल उन्हीं को मिलेगा जिनकी e-KYC पूरी है. इसके साथ ही आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए और आपके भूमि रिकॉर्ड (Land Seeding) का सत्यापन होना जरूरी है. अगर आपका स्टेटस No दिखा रहा है, तो तुरंत पास के जनसेवा केंद्र पर जाकर इसे ठीक करा लें, वरना हाथ आई किस्त भी निकल सकती है.
ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है यह योजना
शायद शहर के लोगों के लिए 2000 रुपये छोटी रकम हो, लेकिन एक सीमांत किसान के लिए यह रबी और खरीफ के सीजन में संजीवनी की तरह काम करती है. समय पर पैसा मिलने से किसान को साहूकार से ऊंचे ब्याज पर कर्ज नहीं लेना पड़ता. इससे न केवल किसान का स्वाभिमान बढ़ता है, बल्कि गांवों के बाजारों में भी रौनक आती है. जब किसान के हाथ में पैसा होता है, तो वह खेती की नई तकनीक और बेहतर खाद-बीज पर निवेश करता है, जिससे देश का अनाज भंडार भरता है.
कैसे देखें अपना स्टेटस?
अब अपना नाम लिस्ट में चेक करना बेहद आसान हो गया है. आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Beneficiary Status वाले ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालकर देख सकते हैं कि आपकी 22वीं किस्त की स्थिति क्या है. सरकार ने अब फेस ऑथेंटिकेशन यानी चेहरा दिखाकर ई-केवाईसी करने की सुविधा भी दे दी है, जिससे बुजुर्ग किसानों को अंगूठे के निशान न आने वाली परेशानी से छुटकारा मिल गया है.