PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त जारी, 27 लाख किसानों के बैंक खातों में पहुंचे 540 करोड़ रुपये

पीएम किसान की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार ने 21वीं किस्त जारी कर दी है. यह राशि 3 राज्यों के किसानों के खाते में भेजी गई है. किसान फटाफट अपना अकाउंट चेक कर लें.

नोएडा | Updated On: 26 Sep, 2025 | 07:36 PM

PM Kisan Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM KISAN Samman Nidhi) योजना की 21वीं किस्त की अग्रिम राशि जारी कर दी गई है. कृषि भवन से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को 21वीं किस्त जारी की. इसके साथ ही लाभार्थियों के खातों में 21वीं किस्त के 2000-2000 रुपये पहुंच गए हैं. खास बात यह है कि 21वीं किस्त केवल बाढ़, बारिश और भूस्खलन प्रभावित राज्य पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों के लिए जारी की गई है. इन तीनों राज्य के लिए 27 लाख से ज्याद किसानों को 540 करोड़ से अधिक की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई है.

अग्रिम राशि जारी करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  की 21वीं किस्त के तहत हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों को सीधी आर्थिक मदद दी गई है. हिमाचल प्रदेश के 8,01,045 किसानों को 160.21 करोड़ रुपये, पंजाब के 11,09,895 किसानों को 221.98 करोड़ रुपये और उत्तराखंड के 7,89,128 किसानों को 157.83 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई है.

क्या बोले केंद्रीय कृषि मंत्री

दरअसल भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के चलते पिछले महीने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में फसलों को बहुत अधिक नुकसान हुआ. अकेले पंजाब में 4 लाख एकड़ फसल बाढ़ की चपेट  में आकर बर्बाद हो गई. साथ ही सैकड़ों मवेशियों की मौत हो गई. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भूस्खलन से सेब और अन्य फलदार पेड़ों के बाग उजड़ गए. साथ ही 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इसको देखते हुए पीएम मोदी ने हाल ही में बाढ़ प्रभावित पंजाब और हिमाचल प्रदेश का दौरा किया था. तब उन्होंने पीएम किसान की 21वीं किस्त की अग्रिम राशि पीड़ित किसानों के लिए जारी करने का ऐलान किया था. यही वजह है कि कृषि मंत्री ने 21वीं किस्त पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के लिए जारी की. इस राशि से किसान रबी फसल के लिए समय पर खाद और बीज खरीद पाएंगे.

इन राज्यों के लिए विशेष राहत पैकेज

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह किस्त सिर्फ आर्थिक मदद  नहीं, बल्कि किसानों के लिए एक भरोसा है कि सरकार हर मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी महीने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था और वहां राहत पैकेज का ऐलान भी किया था. इसके अलावा, PM CARES फॉर चिल्ड्रन स्कीम, मृतकों के परिवारों और घायलों को भी विशेष सहायता दी जा रही है. वहीं, केंद्र सरकार ने बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ रुपये, पंजाब को 1600 करोड़ रुपये और उत्तराखंड को 1200 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज दिया है.

24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत से अब तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों को कुल 13,626 करोड़ रुपये की मदद दी जा चुकी है. इसमें हिमाचल प्रदेश के किसानों को 3,631 करोड़ रुपये, पंजाब को 6,553 करोड़ रुपये और उत्तराखंड को 3,442 करोड़ रुपये मिले हैं.

कब शुरू हुई पीएम किसान योजना

बता दें पीएम किसान योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना की शुरुआत सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है. इस योजना के तहत पात्र किसानों  को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में कर के सीधे किसानों के खातों में जारी किए जाते हैं. पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के लिए सरकार ने 21वीं किस्त जारी कर दी है. यानी दूसरे राज्यों के किसानों को अक्टूबर में 21वीं किस्त मिल सकती है.

लाभार्थी ऐसे चेक करें अपना Status

Published: 26 Sep, 2025 | 03:47 PM

Topics: