देशभर के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. जिन किसानों को पिछली किस्त नहीं मिली थी, उन्हें इस बार 4,000 रुपये एक साथ मिल सकते हैं, क्योंकि लंबित मामलों के सुलझने पर दो किस्तें एक साथ जारी की जा सकती हैं. हालांकि, केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक 21वीं किस्त को लेकर तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन कहा जा रहा है कि सरकार अगले हफ्ते तक पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी कर सकती है.
वहीं, सरकार ने एक अहम नोटिस जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि कुछ किसानों को अस्थायी रूप से लाभार्थी सूची से हटा दिया गया है. इसका कारण यह है कि कई किसानों ने योजना के नियमों का उल्लंघन किया था, इसलिए उन्हें अयोग्य माना गया है. सरकार ने साफ किया है कि जो लोग गलत तरीके से लाभ ले रहे थे, उन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं, सच्चे और पात्र किसानों के लिए राहत की बात यह है कि जिनके नाम हटाए गए हैं, उनकी फिजिकल वेरिफिकेशन की जा रही है. जांच के बाद, योग्य किसानों को फिर से योजना का लाभ मिलेगा.
21वीं किस्त आने से पहले यह जरूर जांचें
किसानों को सलाह दी गई है कि 21वीं किस्त आने से पहले यह जरूर जांच लें कि पिछली किस्तें किसी कारणवश रुकी तो नहीं हैं. सरकार ने अयोग्यता के कारणों की सूची और लाभार्थी स्थिति जांचने की प्रक्रिया अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है. सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में कई अयोग्य लाभार्थियों की पहचान की है, जिसके बाद उन्हें सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
झारखंड में 3.04 लाख मामले दर्ज हुए
एक रिपोर्ट के मुताबिक, योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आई हैं. करीब 29.13 लाख संदिग्ध मामले पाए गए, जिनमें पति-पत्नी दोनों को किस्तें मिलीं. इन मामलों की जांच के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जानकारी भेजी गई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 19.4 लाख मामलों की जांच हुई है, जिनमें से 18.23 लाख (94 फीसदी) में पति और पत्नी दोनों को लाभ मिला था. ऐसे सभी लोगों को अब अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इनमें उत्तर प्रदेश में 9.9 लाख, राजस्थान में 3.75 लाख, और झारखंड में 3.04 लाख मामले दर्ज हुए हैं.
साल में मिलते हैं 6000 रुपये
पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो सीधे बैंक खाते में तीन बराबर किस्तों में ट्रांसफर होती है. इस योजना की शुरुआत सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है.
ऐसे चेक करें पीएम किसान का स्टेटस
- स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- अब मेनू बार में ‘किसान कॉर्नर’ पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर तीन विकल्प दिखाई देंगे
- आधार संख्या, खाता संख्या, और मोबाइल नंबर.
- आप इनमें से किसी भी विकल्प का उपयोग करके भुगतान की पुष्टि कर सकते हैं.
- इसके बाद ‘डेटा प्राप्त करें’ विकल्प पर क्लिक करें.
- पीएम-किसान स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा और आपको सभी लेन-देन की सूची मिल जाएगी.