पहले किसान हाथ से बीज बोते थे, जिससे असमान दूरी पर बीज गिरते थे और बर्बादी अधिक होती थी. लेकिन अब सीड ड्रिल (Seed Drill) मशीन ने इस परंपरागत पद्धति को बदल दिया है. यह उपकरण बीज बोने की आधुनिक तकनीक है जो न केवल मेहनत कम करता है बल्कि उत्पादन भी बढ़ाता है.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेती की लागत घटाने और मुनाफा बढ़ाने के लिए कृषि उपकरणों पर GST घटाकर 5 फीसदी किया गया है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.
विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि इस तकनीक के इस्तेमाल के लिए उन्हें भारत सरकार की एक परियोजना के तहत 36 लाख रुपये दिए गए थे. उन्होंने बताया कि साल 2023 मे भारत सरकार द्वारा इस प्लास्टिक को पेटेंट मिल चुका है
जीएसटी बदलावों से खेती को लाभ पहुंचने और किसानों को सस्ते कृषि यंत्र मिलने की बात कही जा रही है. वहीं, कृषि उत्पादन और उपज क्वालिटी में सुधार के साथ किसानों की कमाई बढ़ने की संभावनाओं पर बल दिया जा रहा है.
ट्रैक्टर और उसके टायर पार्ट्स, सिंचाई और खेती किसानी से जुड़े सामानों पर जीएसटी की दरों को 12 और 18 फीसदी के स्लैब से 5 प्रतिशत के स्लैब में ट्रांसफर कर दिया है.
कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि ये बैंक छोटे किसानों को भी वही सहूलियतें और सुविधाएं देंगे जिनका फायदा केवल बड़े किसानों को ही मिलता था. उन्होंने कहा कि इस योजना से न केवल किसानों का बोझ कम होगा, बल्कि खेती की लागत घटेगी और उत्पादन बढ़ेगा.