-
तेल रिसाव बना ट्रैक्टर की सेहत का दुश्मन, ऐसे करें समस्या का पक्का इलाज
जब ट्रैक्टर से तेल रिसने लगता है, तो यह न केवल काम को प्रभावित करता है बल्कि खर्च भी बढ़ा देता है. कई बार किसान इस समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसका नतीजा इंजन खराब होने या बड़ी मरम्मत के रूप में सामने आता है. अगर समय रहते सही वजह पहचान ली जाए, तो तेल रिसाव की समस्या को आसानी से रोका जा सकता है.
-
गलत सफाई से खराब हो सकता है पूरा सोलर सिस्टम, किसान जरूर समझें ये जरूरी बातें
खेतों में लगे सोलर पंप, सोलर फेंसिंग और घरों की छतों पर लगे पैनल हर महीने हजारों रुपये की बचत कर रहे हैं. लेकिन अक्सर यह देखा गया है कि थोड़ी सी लापरवाही, गलत सफाई या अनजान गलतियों की वजह से पूरा सोलर सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगता है.
-
डीजल की मार से परेशान किसान, जानिए कैसे इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बना रहे हैं खेती को सस्ता और टिकाऊ
डीजल ट्रैक्टर अब तक इसलिए पसंद किए जाते रहे हैं क्योंकि वे ताकतवर और भरोसेमंद माने जाते हैं. लेकिन समय के साथ इनकी लागत किसानों की जेब पर भारी पड़ने लगी है. एक मध्यम क्षमता का डीजल ट्रैक्टर हर घंटे करीब तीन से चार लीटर ईंधन खपत करता है.
-
सर्दियों में ट्रैक्टर स्टार्ट नहीं हो रहा? इन आसान तरीकों से मिनटों में होगा चालू
सर्दियों में ट्रैक्टर स्टार्ट न होने की सबसे बड़ी वजह बैटरी भी होती है. ठंड में बैटरी का फ्लूड सुस्त हो जाता है, जिससे वह पूरी पावर नहीं दे पाती. अगर बैटरी कमजोर है, तो ठंड में यह समस्या और बढ़ जाती है. रात को ट्रैक्टर खड़ा करने से पहले बैटरी की जांच जरूर करें.
-
2025 में ट्रैक्टर बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड… 10 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा, जानिए किस कंपनी ने मारी बाजी
देशभर में ट्रैक्टरों की रिटेल बिक्री करीब 10 लाख यूनिट तक पहुंच गई, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती और किसानों के बढ़ते भरोसे को साफ दिखाती है. उद्योग से जुड़े अधिकारियों और विश्लेषकों का मानना है कि यही रफ्तार 2026 में भी बनी रह सकती है.
-
कई घंटों का काम मिनटों में निपटा देती है ये मशीन, किसानों को ज्यादा भाव मिल रहा और समय भी बच रहा
कानपुर देहात जिले के रहने वाले राजेश कुमार ने दो एकड़ जमीन पर गाजर की फसल भी लगाई है. राजेश ने बताया कि उन्होंने गाजर कटाई के बाद बिक्री के लिए उसकी सफाई करते हैं और इस बार वह धुलाई मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं.








